भाजपा के इशारे पर खड़से के खिलाफ ED की कार्रवाई – गरुड़
जामनेर (नरेंद्र इंगले): भोसरी जमीन धांधली मामले मे तत्कालीन फडणवीस सरकार द्वारा तमाम कमिटियो के जरिये जांच किए जाने के बाद NCP नेता एकनाथ खडसे पर धांधली जैसा कोई आरोप मुकर्रर नही हो सका जिसके चलते उनको अब केंद्रीय जांच एजेंसियो के माध्यम से परेशान किया जा रहा है यह पूरा खेल भाजपा के इशारे पर चल रहा है ऐसा आरोप NCP नेता संजय गरुड़ ने लगाया है . पार्टी दफ्तर पहुचे गरुड़ ने खड़से के समर्थन मे तहसील कार्यालय पहुचकर प्रशासन को निवेदन सौंपा . जिसमे यह मांग की गई कि खड़से के खिलाफ दायर सभी मामले निरस्त किए जाए और उसके लिए प्रशासन की ओर से केंद्र सरकार समक्ष हरसंभव कोशिश की जाए . केंद्रीय जांच संस्थाओ के दुरुपयोग को लेकर गरुड़ ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर धाबा बोला . मौके पर प्रदीप लोढ़ा , विलास राजपूत , राजू पाटील , किशोर पाटील , भगवान पाटील , प्रल्हाद बोरसे , विनोद माली , संदीप हिवाले समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे . विदित हो कि पुणे स्थित कथित जमीन लेनदेन मे Enforcement Department ( प्रवर्तन निदेशालय ) की ओर से खड़से के दामाद को गिरफ्तार कर पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया था दौरान एकनाथ खडसे और परिवार को भी जांच के लिए हाजरी का समन दिया गया है .