धुलिया(तेेज़ समाचार प्रतिनिधि):धुलिया में ईद उल अजहा का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस तरह से जिले में भी ईद उल अजा की मुबारक मौके पर शहर की ईदगाह मस्जिद में ईद उल अजहा की नमाज अदा की गई शहर काजी अनीस ने नमाज मस्जिद में अदा करवाई और देश में अमन शांति और भाईचारे की दुआ मांगी वहीं दूसरी ओर ईद के मुबारक मौके पर छोटे-छोटे बच्चों मैं भी खासा उत्साह देखा गया बच्चे भी गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते हुए दिख रहे थे हजारों की तादाद मे नंदुरबार में मुस्लिम समाज ने नमाज अदा की और देश में अमन शांति की दुआ मांगी वहीं दूसरी ओर ज़िले भर में ईद उल अजा के मुबारक मौके पर नमाज के बाद कुर्बानी का दौर जारी रहा कुर्बानी हजरत इस्माइल अली सलाम की सुन्नत और याद में मनाई जाती है शहर की इमाम बादशाह मस्जिद में नमाज के मुबारक मौके पर प्रशासन ने इंतजाम किया था वहीं धुलिया ज़िले के पुलिस अधीक्षक विश्वास पांढरे ,अतिरिक्त राजू भुजबल और महा नगर पालिका के समस्त अधिकारी नगर पुलिस अधीक्षक और सिटी,आजाद नगर ,देवपुर, कोतवाली टीआई मौजूद रहे सभी ने एक-दूसरे को ईद मुबारकबाद दी ।