पुणे (तेज समाचार डेस्क). भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एकनाथ खड़से, जोकि इन दिनों पार्टी से नाराज चल रहे हैं, के शिवसेना में प्रवेश करने की जारी चर्चा को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने शुक्रवार को पुणे में शिवसेना पर तंज कसते हुए सवाल किया कि, खडसे हमारे बड़े नेता हैं, उन्हें देने के लिए शिवसेना के पास है ही क्या?
– सावित्रीबाई फुले का अभिवादन
शुक्रवार को सावित्रीबाई फुले की जयंती के उपलक्ष्य में पाटिल ने पुणे स्थित महात्मा फुले वाड़ा को भेंट देकर अभिवादन किया उसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने टिप्पणी की कि, सरकार ने नीतिमूल्य छोड़ दिया है. उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री हुए और उनका बेटा कैबिनेट मंत्री बना. इसलिए अब उन्हें अन्य लोगों से कुछ भी लेना देना नहीं है. दिवाकर रावते, भास्कर जाधव को मौका नहीं दिया गया.
– नाराजगी दूर करने की कोशिश
उन्होंने यह भी कहा कि, अभी भी मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि अध्यक्ष पद का चुनाव गुप्त पद्धति से लें और देखे क्या होता है? मैं और कार्याध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने एकनाथ खडसे से मुलाकात कर उनकी नाराजगी दूर करने की कोशिश की है. उस दृष्टि से हमनें उन्हें आश्वस्त भी किया है. इसलिए वे शिवसेना में जाएंगे ऐसे कहने का कोई मतलब नहीं है. वैसे भी शिवसेना के पास उन्हें देने के लिए है ही क्या? खड़से बड़े नेता है.