धुलिया (वाहिद काकर ):ख़ानदेश में धार्मिक आयोजनों को लेकर स्थाई रूप से अलग और चर्चित पहचान बना चुके श्री एकवीरा देवी नवरात्री महोत्सव को लेकर जिले के साथ साथ जलगाँव नंदुरबार नाशिक सूरत के साथ मध्यप्रदेश के नगरीय क्षेत्रों के लोगो के साथ ग्रामीण भी गरबा रास करने और देखने के लिए पहुंच रहे है l आयोजन के चौथे दिन महोत्सव में राजस्थान और गुजरात से भी लोग पहुँचे l चौथे दिन गरबों की समाप्ति के पश्चात मनमोहक प्रस्तुति दी l इन प्रस्तुतियों में कलाकारों द्वारा दी गयी जीवंत और भाव विभोर कर देने वाली प्रस्तुतिओं ने भारत के धार्मिक और प्राचीन सदेशो को श्रद्धालुओं तक पहुँचाया l देर रात तक इन प्रस्तुतियों को देखने के लिए भारी भीड़ जुटी रही l आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री सोमनाथ गुरव ने बताया की आयोजन में गुजरात की तरह पारंपिक वेशभूषाओं स्थानीय ग्रामीण दलों का पूरी आस्थाओ और अनुशासन के साथ गरबे करना आयोजन समिति के सभी सदस्यों को गर्व की अनुभूति करा रहा हैँ l बड़ी संख्या में विभिन्न राज्यों से ख़ानदेश की कुल स्वामिनी एकवीरा देवी शक्ति पीठ के दर्शन करने हेतु प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु की भीड़ उमड़ रही है. रविवार के कारण भीड़ में इजाफा हुआ है .
भक्तों से जबर्दस्ती पार्किंग शुल्क वसूली
श्रद्धालुओं से पार्किंग स्थल पर कुछ असामाजिक तत्वों ने जबरन वसूली शुरू की है जबकि एकवीरा देवी प्रशासन द्वारा निशुल्क पार्किंग व्यवस्था की गई है लेकिन आने। वाले भक्तों से परिसर के शरारती तत्वों ने तीस रुपये प्रति वाहन से वसूली शुरू रखी है एक वाहन चालक ने पार्किंग के रूपए का भुगतान नहीं किया तो उस की बाइक की हवा निकाल दी गई इस तरह की प्रतिक्रिया नवभारत से पीड़ित प्रमोद चौधरी ने व्यक्त की है.
रविवार भीड़भाड़ वाले दिन पुलिस कमांडों गयाब
ऑफिस स्कूलों का अवकाश के कारण खानदेश कुलस्वामिनी महाराष्ट्र के पांचवें शक्तिपीठ एकविरा देवी के दर्शन हेतु हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी इस मौके पर कतारों में भक्तों को लगाने मंदिर प्रशासन और महिला पुलिसकर्मियों को दिन भर भागदौड़ करनी पड़ी वही पर थाना प्रभारी अधिकारी दिलीप गांगुर्दे पैनी नजर रखे हुए थे लेकिन हमेशा की भांति चप्पे चप्पे पर तैनात पुलिस कमांडो रविवार भीड़भाड़ वाले दिन नदारद थे जिसके कारण मंदिर प्रशासन और पुलिस कर्मियों पर सुरक्षा व्यवस्था का अतिरिक्त बोझ दिखाई दिया.