इंदौर (तेज समाचार डेस्क). इंदौर में बुधवार देर शाम दिल्ली जा रही एक फ्लाइट को इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. फ्लाइट में एक 3 से 4 माह के बच्चे को सांस लेने की तकलीफ होने से इमरजेंसी लैंडिंग कराना पड़ी.
जानकारी के अनुसार दिल्ली से बेंगलुरु जा रही फ्लाइट में चार माह का बच्चा भी अपने परिजनों के साथ उड़ान में था. उड़ान के कुछ देर बाद ही बालक को सांस लेने में तकलीफ होने लगी. इसके बाद शाम 6 बजे करीब फ्लाइट की इंदौर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई और तुरंत उसे निजी अस्पताल पहुंचाया गया. बच्चे और उसके परिजनों को अस्पताल भेजने के बाद 6:45 बजे फ्लाइट फिर से रवाना हो गई.