सिल्लोड (तेज समाचार डेस्क). औरंगाबाद, जलगांव, नाशिक, धुलिया जिले से मवेशियों की चोरी करनेवाले टोली का पर्दाफाश करने में औरंगाबाद एसपी कार्यालय की अपराध शाखा टीम ने कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने इस टोली के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे करीब साढ़े पांच लाख रुपए का माल जप्त किया है. ग्रामीण अपराध शाखा के पीआय भागवंत फुंदे ने बताया कि बीते कुछ दिनों से औरंगाबाद ग्रामीण क्षेत्र में बड़े पैमाने पर रात के समय खेत बस्ती से जानवरों की चोरी का सिलसिला जारी था. हाल ही में ग्रामीण अपराध शाखा को गुप्त सूचना मिली कि जानवरों की चोरी में जिले के सिल्लोड निवासी शेख इमरान शेख मुसा नामक अभियुक्त का हाथ है. इसी जानकारी पर उसे गिरफ्तार करने के लिए ग्रामीण अपराध शाखा की एक टीम जूटी हुई थी.
– पुलिस को देख कर भागने लगी पिकअप वैन
शुक्रवार की रात ग्रामीण अपराध शाखा की टीम वैजापुर व कन्नड परिसर में गस्त लगा रही थी. औराली से पानपोई रोड़ पर एक महिन्द्रा पीक अप वैन तेजी से जाते हुए पुलिस को नजर आयी. पुलिस ने उस वाहन का पीछा कर उसे रोका. वाहन में सवार तीन लोगों से पूछताछ की. तब वाहन में सवार अभियुक्त शेख इमरान शेख इसा, आमीर खान अनवर खान पठाण, आसिफ अली शौकत अली निवासी मालेगांव ने कबूल किया कि वे बीते कुछ दिनों से औरंगाबाद, जलगांव, धुलिया, नाशिक परिसर के खेत बस्ती से जानवर चुरा रहे थे. उन्होंने जिले से 5 जानवर चोरी की बात भी कबूली. उनसे पुलिस ने पिक अप वैन, तीन मोबाईल, कैश रकम इस तरह करीब साढ़े पांच लाख रुपए का माल जप्त किया. उनके खिलाफ सिल्लोड ग्रामीण थाना में अपराध दर्ज किया गया है.
– कार्रवाई करनेवाली पुलिस टीम
यह कार्रवाई एसपी मोक्षदा पाटिल, अपर पुलिस अधीक्षक गणेश गावंडे के मार्गदर्शन में ग्रामीण अपराध शाखा के पीआय भागवंत फुंदे, पीएसआई भगतसिंह दुलत, संदिप शेलके, एएसआय गफार खान पठाण, सुधाकर दौड, नामदेव सिरसाठ, संजय देवरे, नवनाथ कोल्हे, विक्रम देशमुख, विठठल राखन, गणेश मुले, राजेन्द्र जोशी, बालू पाथ्रीकर, किरण गोरे, नरेन्द्र खंदारे, दिपेश नागझरे, वाल्मिक निकम, राहुल पगारे, विनोद तांगडे, योगेश तरमाले, गणेश गांगवे ने पूरी की.