मजदूरों को नोडल अधिकारी ने शोल्टर होम में योग, व्यायाम गाना बजाना उनकी प्रति दिन की दिन चर्या में शामिल किया, जिसके बाद उनका अब यहाँ से जाने का मन नही है। दरअसल ये मजदूर दिल्ली सरकार के नोडल अधिकारी नितिन शाक्या और उनकी टीम के व्यवहार से काफी खुश है, जिसके बाद वे कोरोना से डट कर सामना कर रहे हैं। साथ ही अब मरीज कोरोना को मात दे रहे है।