धुलिया (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएस-95) के तहत पेंशन की आंशिक निकासी सुविधा को बहाल करने आदि माँगो को लेकर संगठन ने मोर्चा निकाला है । ईपीएस-95 पेंशनर्स संघर्ष समिति ने केन्द्रीय भविष्य निधि संगठन आयुक्त द्वारा पेंशन बढ़ोतरी के संबंध में पेंशनर्स ने प्रदर्शन कर गुरुवार को उन्होंने शहर में मौन जुलूस निकाल कर आठ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा श्रम मंत्री संतोष कुमार गंगवार के नाम से ज़िलाधिकारी दिलीप पंढारपट्टे को सौपा है ।
संघर्ष समिति ने सौपे ज्ञापन में बताया है कि ईपीस 95 के 40 लाख से अधिक सेवानिवृत्त कर्मचारी है ,जिन्होंने देश को विकसित करने के लिए 186 व्यवसायों मे देश की सेवा की है ,उन्हें मात्र एक हजार से पच्चीस सौ रुपये तक कि पेंशन हर महीने दी जा रही है ।जिसके कारण से उन्हें जीवन व्यपान करने में अनेक प्रकार की कटनाईयों से गुजरना पड़ रहा है । अनेक बार पेंशन मे पेंशन वृद्धि करने के लिए केंद्र सरकार से मांग की गई किन्तु इस ओर शासन ने अनदेखी कर रखी है ।ईपीएस 95 पेंशनर संघर्ष समिति ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में आठ सूत्रीय मांगों ईपीएस 95 के पेंशन धारकों को हर महीने 6500पेंशन तथा महंगाई भत्ता मंजूरी का त्वरीत निर्णय लिया जाए जब तक निर्णय नहीं किया जाता तब तक इंटीरियम रिलीफ़ के अनुसार 3000 तथा महंगाई भत्ता जारी किया जाए , हायर सैलेरी हायर पेंशन योजना लागू करें और 11 मई 2017 का राजपत्र रद्द किया जाए , ईपीएस 95 पेंशन धारकों के हक्क और पेंशन बिक्री की सुविधा पुर्ववत लागू कर के पेंशन बिक्री की रक्कम तुरंत पुर:स्थापित करने का आदेश पारित किया जाए आदि मांगे पूरी करने की मांग का ज्ञापन राजपूत , विनायक पाटील , धिवरे , देवपुरकर , ठाकुर , पवार , काकुस्ते , जाधव , पाटील , आदि ने जिलाधिकारी पांढरपट्टे के द्वारा सौपकर प्रधानमंत्री मोदी से किया है ।
“तेज़ समाचार “ को और तेज़ बनाने के लिए पोस्ट को LIKE & SHARE जरुर करे