पुणे (तेज समाचार डेस्क). मध्य रेल ने कोंकण रेलवे के गाड़ी संख्या 22150/22149 पुणे-एर्नाकुलम-पुणे द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस को कुंडापुरा स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया है.
गाड़ी संख्या 22150 पुणे-एर्नाकुलम एक्सप्रेस 22 अक्टूबर को कुंदापुरा स्टेशन सुबह 9 बजे पहुंचेगी और 09.02 बजे प्रस्थान करेगी.
गाड़ी संख्या 22149 एर्नाकुलम-पुणे एक्सप्रेस 22 अक्टूबर को 14.00 बजे कुंदापुरा स्टेशन पहुंचेगी और 14.02 बजे प्रस्थान करेगी यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया ध्यान दें और सुविधा का लाभ उठाएं.