दिल्ली (तेज समाचार प्रतिनिधि). दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक विधायक के EVM से छेड़खानी का प्रात्यक्षिक दिखाने पर चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी के इस दावे को झूठा बताते हुए दावा किया किसी भी हालत में ईवीएम में आसानी से छेड़छाड़ संभव नहीं है. साथ ही चुनाव आयोग ने यह भी सवाल किया कि विधायक के पास ईवीएम मशीन कहां से आयी, इसकी जांच की जाएगी. वही अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सिर्फ 90 सेकेंड में ईवीएम का मदरबोर्ड बदला जा सकता है.
दिल्ली विधानसभा में इस मुद्दे पर आहूत विशेष सत्र में ईवीएम के साथ छेड़छाड़ के सजीव प्रदर्शन पर आयोग की ओर से जारी प्रतिक्रिया में कहा गया है कि जिस मशीन पर यह प्रदर्शन किया गया है वह आयोग की मशीन नहीं है. आयोग की ओर से जारी आधिकारिक बयान में आप के दावे को सच्चाई से दूर बताते हुये कहा गया है कि ईवीएम में छेड़छाड़ संभव नहीं है.
आयोग ने कहा कि विधानसभा में जिस मशीन पर छेड़छाड़ का प्रदर्शन किया गया है वह ईवीएम की तरह दिखने वाला एक उपकरण मात्र है, ईवीएम नहीं. इस मशीन के आधार पर ईवीएम को हैक करने का दावा निराधार है. बयान में कहा गया है कि ‘‘आयोग को मीडिया रिपोर्टर के मार्फत दिल्ली विधानसभा में ईवीएम जैसी दिखने वाली एक मशीन के साथ छेड़छाड़ करने के सजीव प्रदर्शन की जानकारी मिली है. लेकिन समझने वाली बात यह है कि ईवीएम जैसी दिखने वाली कोई मशीन बना कर इसमें गड़बड़ी करने का प्रदर्शन किया जा सकता है लेकिन इसके आधार पर यह कहना सही नहीं होगा कि आयोग के ईवीएम के साथ भी ऐसी ही छेड़छाड़ की जा सकती है.’’
आयोग ने कहा कि ईवीएम से मिलती जुलती मशीन में प्रोग्रामिंग कर अपनी मर्जी के मुताबिक इसमें छेड़छाड़ का कथित प्रदर्शन कर चुनाव आयोग की मशीनों में गड़बड़ी का दावा देश के समझदार नागरिकों को प्रभावित नहीं कर सकता है.
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में ईवीएम से मिलती जुलती मशीन से छेड़छाड़ के प्रदर्शन का हवाला देते हुये ईवीएम का मदरबोर्ड बदलकर महज 90 सेकेंड में गड़बड़ी करने की आयोग को चुनौती दी थी.
आयोग ने कहा कि ईवीएम में गड़बड़ी की शंकाओं को दूर करने के लिये ही निर्वाचन आयोग ने 12 मई को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इसमें ईवीएम को गड़बड़ी से मुक्त रखने के लिये किये गये सुरक्षा उपायों की विस्तार से राजनीतिक दलों को जानकारी दी जायेगी. साथ ही आयोग इन जानकारियों को पहले ही अपनी वेबसाइट पर सार्वजनिक कर चुका है.