जलगांव (नरेंद्र कुमार इंगले):17 वी लोकसभा के लिए निर्वाचन आयोग ने 7 चरनो मे आम चुनावो कि घोषणा कर दि है जिसके के बाद पूरे भारत मे आदर्श आचार संहिता अमल मे आ चुकि है ! राष्ट्रस्तर पर जहा राजनितीक दल आयोग द्वारा घोषित तिथियो को लेकर कयी तार्कीक बहसो मे उलझकर मिडीया मे सुर्खीया बटोर रहे है वहि महाराष्ट्र मे वंचीत बहुजन आघाडी के संस्थापक श्री प्रकाश आंबेडकर कि भारिप बहुजन महासंघ ने प्रस्तावीत चुनावो को EVM मशीन के बजाय केवल बैलेट पेपर पर संचालित कराने कि मांग कि है ! पार्टी के जामनेर यूनीट ने इसी आशय का निवेदन तहसिलदार को सौंपा है जिसमे बैलेट पेपर कि मांग कि गयी है ! मौके पर ब्लाक अध्यक्ष सचिन सुरवाडे , किशोर तायडे , सुरेश सुरवाडे , सौरभ अवचारे , कुंदन सुरवाडे , कल्पनादेवी वाकोडे , देवादेवी वाकोडे आदी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ! विदीत हो कि EVM कि विश्वसनीयता को लेकर भारिप नेता श्री प्रकाश आंबेडकर ने कयी बार सवाल उठाए है ! इसी के साथ समुचा विपक्ष भी निर्वाचन आयोग पर कटाक्ष करता रहा है !