धुलिया( वाहिद काकर):धुलिया महानगर पालिका मे 50 प्लस का सपना साकार करने वाले भाजपा चुनाव प्रभारी मंत्री गिरीश महाजन अब EVM मे कि गयी कथित हैकिंग के कारण मुश्कीलो मे घिरते नजर आ रहे है ! नतीजो के बाद जहा भाजपा कि विजय रैली निकलनी चाहिये थी वहा विपक्ष कि ओर से आक्रोश रैली निकली गयी जिसमे EVM हैकिंग से जुडे सभी तकनिकि पहलुओ पर रणकंदन किया गया और इस EVM कांड कि व्यापक जांच कि मांग कि गयी ! विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे आरोपो का सिलसिला अभी तक थमा नहि है ! लोकजन शक्ति पार्टी ने भी कथित EVM कांड पर चुनाव आयोग को घेरकर आंदोलन कि बात कहि है ! वहि भाजपा के बागी विधायक श्री अनील गोटे ने EVM से जुडे सभी तकनीकि सबुत पेश करने कि चुनौती मुख्यमंत्री को लिखे पत्र मे कि है ! विस्तार से लिखे पत्र मे गोटे ने महाजन पर गंभीर आरोप लगाते हुए EVM कांड मे प्रशासन कि मिलीभगत कि बात कहते फडनवीस को आगामी नेतृत्व के लिए उपहासात्मक ढंग से बधायी दि है ! इसी बीच अब यह स्थिती देखते हि बनती है कि महाजन के विरोध मे किस तरह पुरा विपक्ष एक मजबुत संगठन के तौर पर उभर रहा है ! वहि लोकल मिडीया सोर्सेज से यह खबरे भी चलायी जा रहि है कि हैकिंग के लेनदेन मे ठगे गए तत्व किस तरह जामनेर तक पहुच गए जहा कथित हैकर्स से जुडे सफ़ेदपोशो ने ठगी कर रुपया ऐठ लिया था ! इसी कडी को अगर विपक्ष द्वारा उलेडने कि कोशीश भर कि जाएगी तो निश्चित रुप से दूध का दूध और पानी का पानी हो जाना तय है ! EVM कि कथित हैकिंग यह चिकित्सा तथा तकनिकि अनुसंधान का विषय है जो संवैधानीक संस्थाओ मे लडी जाने वाली कानूनी लडायीयो मे स्पष्ट होगा लेकिन इस मसले को लेकर भाजपा कि खराब होती प्रतिमा पर पार्टी कि ओर से कोई आधिकारीक प्रतिक्रिया नहि आना यह बात भी जनादेश मे उतना हि अहम महत्व रखती है ! इन सब बातो के बिच कुल मिलाकर महाजन के विरोध मे भाजपा का चरीत्र हनन करने के मोर्चे पर विपक्ष को सफलता हासिल हो रहि है !