EVM , सवर्ण आरक्षण के विरोध मे हस्ताक्षर मुहिम
जामनेर / जलगांव (नरेंद्र इंगले ):केंद्र सरकार द्वारा सवर्नो को दिए गए 10 फीसदी आर्थिक आरक्षण को असंवैधानीक करार देकर EVM मशीन को लेकर चुनाव आयोग द्वारा शीर्ष अदालत के आदेश कि कि जा रहि अवमानना के विरोध मे जनजागृती तथा संवैधानीक तरीके से खिलाफत के लिए संविधान बचाओ संघर्ष समिती कि ओर से राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम तहत 5 करोड स्वाक्षरी संकलन का अभियान का आरंभ किया गया है ! यह आंदोलन कुल 4 चरनो मे चलाया जा रहा है जिसके तिसरे चरण मे भारत के सभी तहसिलो मे उक्त हस्ताक्षर अभियान और धरना प्रदर्शन के पंडाल लगाए गए है ! इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 5 मार्च को आयोजित भारत बंद को सफ़ल बनाना है ! बामसेफ़ , भारत मुक्ति मोर्चा , बहुजन क्रांति मोर्चा के सभी परीवर्तनवादी यूनिटस के पदाधिकारीयो ने इस मुहिम मे अपना योगदान दिया ! पंडाल मे मौजुद राजु खरे , काशिनाथ तायडे , धनराज चव्हाण समेत कार्यकर्ताओ द्वारा चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान मे जि प सदस्या श्रीमती प्रमिला पाटील , श्री शंकर राजपुत , समाजसेवी श्री वी पी पाटील सर , डा प्रशांत पाटील आदी मान्यवरो ने अपना समर्थन दिया !

