नई दिल्ली (तेज़ समाचार टेक्निकल डेस्क):फेसबुक पर अभी तक सबसे बड़ी समस्या ये है कि आपकी प्रोफाइल फोटो और पोस्ट किए गए फोटो को कोई भी दूसरा यूजर डाउनलोड कर सकता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होने वाला है। फेसबुक यूजर्स को बेहतर सर्विस देने के लिए रोज नए-नए बदलाव कर रहा है।फेसबुक ने यूजर्स की प्रोफइल फोटो को सिक्योर बनाने के लिए नया टूल पेश किया है। फेसबुक ने भारत में नया टूल शुरू किया है, जिनसे प्रोफाइल पिक्चर को डाउनलोड और शेयर करने से सुरक्षित रखा जा सकेगा। इस कदम से तसवीरों का दुरुपयोग कम हो सकता हैै। फेसबुक पर प्रोफाइल पिक्चर की मदद से लोग एक दूसरे को ढूंढते हैं और एक दूसरे से जुड़ते हैं। हर कोई प्रोफाइल पिक्चर लगाने को सुरक्षित नहीं मानता है.फेसबुक के इस नए टूल से यूजर्स को अपनी फोटो पर प्राइवेसी लगाने का ऑप्शन मिलता है।
प्रोफाइल फोटो, कवर फोटो के लिए आप सेटिंग कर सकते हैं कि आपकी फोटो को कौन डाउनलोड और शेयर कर सकता है और कौन नहीं। इसके लिए प्रोफाइल पिक्चर गार्ड फीचर दिया गया है। फिलहाल यह फीचर केवल भारत में लॉन्च हुआ है जल्द ही इसे दूसरे देशों में लॉन्च किया जाएगा। इस खास टूल को यूथ की आवाज, लर्निंग लिंक्स फाउंडेशन जैसी संस्थाओं की मदद से डेवलप किया गया है, ताकि फेसबुक के यूजर्स सेफ रहे हैं और उनकी फोटो का गलत इस्तेमाल ना हो।