नई दिल्ली (तेज समाचार डेस्क): फेसबुक ने आखिरकार एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर करोड़ों की संख्या में यूजर्स के लिए डार्क मोड को पेश कर दिया है। कंपनी ने एक्सडीए डेवलपर्स को अपने इस कदम की जानकारी दी है कि दुनियाभर में इसका अनावरण कर दिया गया है।
फेसबुक के एक प्रवक्ता के हवाले से कहा गया, “हमें पता है कि लोगों को डार्क मोड की तलाश रही थी और अब उन्हें ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। लोगों को अब फेसबुक एप की सेटिंग पर यह ऑप्शन देखने को मिलेगा, क्योंकि हमने दुनियाभर में इसे शुरू कर दिया है। व्हाट्सएप और फेसबुक मैसेंजर में पहले से ही डार्क मोड सपोर्ट मौजूद रहा है। फेसबुक में डार्क मोड का यह इंटरफेस इंस्टाग्राम या मैसेंजर की तरह बिल्कुल ब्लैक नहीं होगा, बल्कि इसका रंग ग्रे होगा, जिसमें सफेद रंग के कई लोगो और आईकॉन बने होंगे।