• ABOUT US
  • DISCLAIMER
  • PRIVACY POLICY
  • TERMS & CONDITION
  • CONTACT US
  • ADVERTISE WITH US
  • तेज़ समाचार मराठी
Tezsamachar
  • Home
  • देश
  • दुनिया
  • प्रदेश
  • खेल
  • मनोरंजन
  • लाईफस्टाईल
  • विविधा
No Result
View All Result
  • Home
  • देश
  • दुनिया
  • प्रदेश
  • खेल
  • मनोरंजन
  • लाईफस्टाईल
  • विविधा
No Result
View All Result
Tezsamachar
No Result
View All Result

जबलपुर : असली बोतल में नकली माल, फर्जी ऑइल कंपनी का पर्दाफाश

राजीव राय by राजीव राय
December 24, 2020
in प्रदेश
0
जबलपुर : असली बोतल में नकली माल, फर्जी ऑइल कंपनी का पर्दाफाश

जबलपुर (तेज समाचार डेस्क). कैस्ट्रोल कंपनी के मैनेजर की शिकायत पर मध्य प्रदेश के जबलपुर में पुलिस ने नकली ऑइल बनानेवाली कंपनी का पर्दाफाश किया है. सरकार द्वारा खाद एवं राशन की काला बाजारी, मिलावटखोरों, भू-माफियाओं/चिटफंड कंपनी के कारोबारियों एवं सूदखोरों के विरूद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में यह कार्रवाई की गई.

– कंपनी के मैनेजर की शिकायत पर कार्रवाई
कैस्ट्रोल कंपनी के मैनेजर ने जबलपुर एसपी को शिकायत में बताया कि उनकी ब्रांडेड कंपनी कैस्ट्रोल के नाम पर जबलपुर शहर में नकली ऑइल और ग्रीस बेचा जा रहा है. जिसके बाद क्राइम ब्रांच मदनमहल और लार्डगंज थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए करीब 50 लाख रुपए का नकली ऑइल और ग्रीस बरामद किया.

– हनुमान पैट्रोलियंम प्रोडेक्ट के संचालक का कारनामा
बताया जा रहा है कि रानीताल निवासी रोहित जैन अपने साथियों के साथ मिलकर नकली रिफाण्ड ऑइल में कलर मिलाकर कैस्ट्रॉल इंजन आइल का ब्रांण्ड नेम चिपका कर पैंकिंग कर तैयार करता था. पैकिंग रोहित के घर के अंदर की जाती थी, जिसे वह आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करते हुए नकली ऑइल बेच कर अवैध लाभ अर्जित कर रहा था.

– घर पर ही बना रखा था कारखाना
क्राइम ब्रांच एवं मदनमहल पुलिस के द्वारा रानीताल हनुमान मंदिर के पास रहने वाले रोहित जैन के घर पर दबिश दी. आरोपी घर पर ही मौजूद था, तलाशी लेने पर घर के अंदर कैस्ट्रॉल ऑइल के भरे हुए 40 डिब्बे तथा 3 ड्रम में लगभग 260 लीटर ऑइल भरा हुआ मिला. कमरे में भारी मात्रा में कैस्ट्राल ऑइल, सर्वो आईल, हॉण्डा फोर स्ट्रोक इंजन ऑइल, एच.आई.पी, ई.आर.ई., गल्फ इंजन ऑइल, हीरो ऑइल के खाली डिब्बे, स्टीकर, ढक्कन, 3 पंप, ड्रम खोलने का पाना, गंज, कुप्पियाॅ, चुंगी, ड्रायर मशीन किंग हट एयर मिले. साथ ही लैटर पैड जिस पर हनुमान पैट्रोलिंयम प्रोडक्ट ऑइल के थोक विक्रेता नाम अंकित है, जिसका जी.आई.एस.टी.एन. नम्बर पोर्टल पर व्हैरीफाई्र करने पर इनवैलिड साथ ही लैटर पैड पर अंकित मोबाईल नम्बर उपयोग मे न होना पाया गया. ये सभी सामान कैस्ट्राॅल के कार्टन एवं बोरों में रखा तथा ड्रम में भरा हुआ मिला. ब्रांण्ड एंड रिस्क एवं मैनेजमेंट प्राईवेट लिमिटेड के सीनियर इन्वेस्टीगेटर राजू सक्सेना ने जांच कर बताया कि उक्त कैस्टॉल ऑइल नकली है साथ ही डिब्बो की पैकिंग भी नकली है जिसे फर्जी तरीके से बनाया गया है.

– इन धाराओं के तहत की गई कार्रवाई
उपरोक्त सभी सामान जप्त करते हुये थाना मदनमहल में रोहित जैन के विरूद्ध धारा 481,482,483,484,487,488,489,420 भादवि तथा काॅपीराईट एक्ट की धारा 51ए, 52ए,63, 65, 68 ए तथा 103, 104 ट्रेड मार्क अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर रोहित जैन उर्फ हनी जैन निवासी रानीताल को अभिरक्षा में लेते हुए थाना मदनमहल लाया गया एवं सघन पूछताछ की गयी.

– दुकान में जब्त किया गया नकली माल
पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर बल्देवबाग स्थित लक्ष्मी केमिकल वर्क्स नाम की दुकान में दबिश दी गयी. दुकान संचालक नवीन जैन की दुकान की तलाशी ली गयी तो दुकान में पेट्रोलियम उत्पाद, ज्वलनशील पदार्थ, रिफाइन लुब्रिकेन्ट आयल के भरे हुये 88 ड्रम, एवं 6 आधे भरे हुये ड्रम, तथा ग्रीस के भरे हुये 3 ड्रम एवं खाली 60 ड्रम तथा कलर का 01 खाली छोटा डिब्बा , ड्रम से आयल निकालने वाला पम्प, 1 तेल छानने की बड़ी छन्नी, 1 इलेक्ट्रिक इंडेक्शन चूल्हा, 2 नग छोटी बाल्टियां रखी मिली.

– फायर ब्रिगेड का नहीं था प्रमाण पत्र
दुकान मालिक नवीन जैन से अग्निशमन विभाग का प्रमाण पत्र एवं ज्वलनशील पदार्थ भण्डारण का प्रमाण पत्र मांगा जो नहीं होना पाया गया. दुकान में पेट्रोलियम उत्पाद जैसे ज्वलनशील पदार्थ का उपेक्षापूर्ण तरीके से एवं बिना किसी प्राधिकृत अनुमति के भारी मात्रा में भण्डारण करना पाये जाने पर नवीन जैन के विरूद्ध थाना लार्डगंज में धारा 285 भादवि एवं 3, 7 आवश्यक वस्तु अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर नवीन जैन उम्र 46 वर्ष निवासी शीतलपुरी कोतवाली को अभिरक्षा में लेते हुये प्रकरण विवेचना में लिया गया है.

Tags: आईल कंपनीऑइलनकलनकली ऑइल कंपनीपर्दाफाश
Previous Post

‘NGT इतना जरूरी क्यों है?’, देर से ही सही, आखिर उठाई गई आवाज

Next Post

रेडजोन में झुग्गी पुनर्वसन योजना को अनुमति कैसे?

Next Post
रेडजोन में झुग्गी पुनर्वसन योजना को अनुमति कैसे?

रेडजोन में झुग्गी पुनर्वसन योजना को अनुमति कैसे?

  • Disclaimer
  • Privacy
  • Advertisement
  • Contact Us

© 2025 JNews - Premium WordPress news & magazine theme by Jegtheme.

No Result
View All Result
  • Home
  • देश
  • दुनिया
  • प्रदेश
  • खेल
  • मनोरंजन
  • लाईफस्टाईल
  • विविधा

© 2025 JNews - Premium WordPress news & magazine theme by Jegtheme.