पुणे (तेज समाचार डेस्क). महापालिका की ओर से शहर में कोरोना से निजात पाने के लिए विभिन्न उपाय योजनाए की जा रही है. मनपा द्वारा शहर में घर में जाकर सर्वे किया जा रहा है. लेकिन इस सर्वे से संबंधित एक फर्जी वेबसाइट सोशल मीडिया पर वायरल हुई है. इस पर कोई भी जानकारी ना देने की अपील महापालिका प्रशासन द्वारा पुणेकरों से की गई है. इस बीच अब इसके खिलाफ सायबर पुलिस के पास शिकायत की जाएगी. ऐसा महापालिका द्वारा कहा गया है.
– घर जाकर किया जा रहा सर्वे
पुणे शहर के 15 क्षेत्रीय कार्यालयाअंतर्गत आनेवाले झोपड़पट्टी के नागरिकों का सर्वे शुरू किया गया है. इसके लिए मनपा के कर्मियों को नागरिक सहयोग करें, ऐसी अपील मनपा प्रशासन द्वारा की गई है. इसमें पूरे परिवार की जांच की जा रही है. मार्च व उसके बाद जो भी नागरिक पुणे में आए होंगे, उन्हें पंजीयन करना मनपा द्वारा अनिवार्य किया गया है. साथ ही जिन इलाको में ज्यादा कोरोना बाधित मिले हैं, ऐसे इलाके में सर्वे किया जा रहा है. साथ ही घर पर जाकर जांच की जा रही है. शहर में किए जा रहे इस सर्वे के लिए मनपा के विभिन्न विभाग के कर्मियों के साथ ही नर्सेस ,समूह संघटिका, आशा सेविका, लेखनिक,शिक्षा विभाग के कर्मी काम कर रहे है. स्वास्थ्य से संबंधित लक्षण दिखे जाने के बाद तत्काल उन्हें अस्पताल दाखिल किया जाएगा. प्रशासन द्वारा इसके लिए कुल 1152 कर्मी काम पर लगा दिए है. लगभग 576 टीम बनाई गई है. एक टीम में 2 कर्मियों का समावेश है.
– पुलिस में की जाएगी शिकायत
इस सर्वे से संबंधित एक फर्जी वेबसाइट सोशल मीडिया पर वायरल हुई है. इस पर कोई भी जानकारी ना देने की अपील महापालिका प्रशासन द्वारा पुणेकरों से की गई है. क्योंकि अब तक कई नागरिकों ने इससे संबंधित जानकारी इस पर दी है. इससे नागरिकों को परेशानी आ सकती है. इस बीच अब इसके खिलाफ सायबर पुलिस के पास शिकायत की जाएगी. ऐसा मनपा द्वारा कहा गया है.
पुणे मनपा की अतिरिक्त आयुक्त रुबल अग्रवाल ने बताया कि यह लिंक पुणे मनपा द्वारा नहीं तैयार की गई है. मनपा ऐसा कोई सर्वे नहीं कर रही है. इस वजह से नागरिक इसे नजरअंदाज करें. इसके खिलाफ हम सायबर पुलिस में शिकायत करेंगे.