नई दिल्ली (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ): यूरिनरी ट्रैकट इन्फेक्शन यानी यूटीआई की जागरुकता के लिये दिल्ली हाट जनकपूरी में संस्था द खिदमत फाऊंडेशन व कल्पवृक्ष के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की विशेषता थी कि इस कार्यक्रम मे लोगो को फैशन शो, म्यूजिक और डांस के माध्यम से लोगों को यूटीआई इन्फेक्शन के बारें में जागरूक किया।
डॉ.नितिन शाक्या ने बताया कि भारत में ५० प्रतिशत लोग जिंदगी मे कभी ना कभी यूटीआई के शिकार हैं जिसमें ज्यादातर स्त्रियों है, यह समस्या तब और गंभीर हो जाती है जब स्त्रियां यूटीआई को आम जीवन का हिस्सा ही मान लती है और इसका सही समय पर इलाज नही लेती है। उन्होंने बताया कि आज कल पश्चिमी शौचालय के चलन से यूटीआई का संक्रमण काफी बढ़ गया है।यूटीआई से बचाव के लिये हमे टॉयलेट को साफसुथरा रखना चाहिए, साथ ही साथ पोषण और दवाईयों का प्रयोग भी आवश्यक है। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा जरुरत है जानकारी की, अगर हर महिला और पुरूष को यूटीआई की जानकारी हो जाये यूटीआई नामक बिमारी को हम जड़ से ख़त्म कर सकते हैं। इस कार्यक्रम मे ५० से अधिक लोगों ने भाग लिया और ५०० के करीब दर्शकों ने इसका लाभ उठाया।
कार्यक्रम आयोजकों ने बताया कि यह कार्यक्रम एक शुरुआत है और हमें दिल्ली के सारे कॉलेजों मे ऐसे कार्यक्रम करके आज के युवाओं को यूटीआई के प्रति जागरूक करना है। संस्था ने अगले ३ महीने में दिल्ली यूनिवर्सिटी, उसके बाद ये प्रयास पूरे दिल्ली भर में किया जायेगा। इस कार्यक्रम मे विशेष अतिथि के तौर पर रेडियो जॉकी सिमरन, वीआईपी सिंगर निशात मिर्जा आदि मौजूद थे !