– 10 साल तक फास्ट फूड के सिवा कुछ नहीं खाया
– ब्रिटेन में लड़के के आंखों की रोशनी चली गई
– सुनाई भी कम देने लगा
ब्रिटेन में एक 17 साल के किशोर की आंखों की रोशनी चली गई, उसे सुनाई भी कम देने लगा है. इसकी वजह है कि पिछले 10 साल से चिप्स, बर्गर, फ्रेंच फ्राइज, सॉसेज के अलावा उसने कुछ खाया ही नहीं. कभी-कभार हैम और व्हाइट ब्रेड खाई. यानी इस दौरान वह पूरी तरह जंक फूड पर निर्भर रहा. प्राइमरी स्कूल पास करने के बाद उसकी फूड हैबिट ऐसी ही बन गई थी.
– कभी नहीं चखा फल-सब्जियों का स्वाद
डॉक्टरों का कहना है कि ब्रिटेन में इस तरह का यह पहला मामला है. किशोर को ब्रिस्टल आई हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. किशोर का इलाज करने वाले डॉक्टर डेनाइज एटन का कहना है लड़के के खानपान में सिर्फ जंक फूड आइटम ही थे. कभी भी फल-सब्जी नहीं खाए. उसे कई फल-सब्जियों के रंग और स्वाद पसंद नहीं है. इसलिए चिप्स और प्रिंगल्स ही उसकी डाइट बन गए. इसके चलते किशोर के अवॉइडेंट-रिस्ट्रिक्टिव फूड इंटेक डिसऑर्डर हो गया. इसे सामान्य तौर पर जरूरत से ज्यादा खाना भी कह सकते हैं. प्रोसेस्ड खाने में शुगर और कार्बोहाइड्रेट की मात्रा ज्यादा होने से सुनने की क्षमता पर असर पहुंचा और हड्डियां भी कमजोर हो गई हैं. हालांकि डॉक्टर्स का कहना है कि किशोर का वजन ज्यादा या कम नहीं है. उसकी हाइट और बीएमआई (22) भी सामान्य है. पर ईटिंग डिसऑर्डर के कारण उसकी यह स्थिति हो गई. जो इस उम्र के बच्चों में देखने को नहीं मिलती. उसे विटामिन सप्लीमेंट दिए गए.
– आंखों के बीच बने ब्लाइंड स्पॉट
मेंटल हेल्थ टीम की निगरानी में भी रखा गया. पर इसका फायदा नहीं हुआ, किशोर की आंखों के बीच ब्लाइंड स्पॉट बन गए हैं. ऑप्टिक नर्व के फाइबर नष्ट हो गए हैं. इसलिए उसकी आंखों की रोशनी फिर लौटना संभव नहीं हैं. अब यह मामला केस स्टडी के तौर पर ब्रिटेन की एनल्स ऑफ इंटरनल मेडिसिन जर्नल में शामिल कर लिया गया है.