पुणे (तेज समाचार डेस्क). बाजार में अपने माता-पिता के साथ घूम रही बच्ची को जब उसकी मां ने पिता की गोद में जाने के लिए, तो बच्ची ने मना कर दिया और रोने लगी. मासूम बच्ची की इस हरकत पर राह से गुजरनेवाले लोग उसकी मासूमियत पर हंसने लगे. लोगों के हंसने को अपनी बेइज्जती समझ कर पिता ने अपनी इस ढाई साल की मासूम को घर ले जा कर पानी में डुबो-डुबो कर बेरहमी से पीटा. बच्ची की मां की शिकायत पर येरवड़ा पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. अदालत ने उसे 25 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार येरवडा की पोते बस्ती में शनिवार की दोपहर यह घटना घटी. घटना के दिन आरोपी व्यक्ति अपनी पत्नी और बेटी के साथ खरीददारी करने के लिए बाजार में गए थे. पत्नी के हाथ में सामान की थैलियां होने के कारण पति ने बच्ची को गोद में उठाने का प्रयास किया. लेकिन बच्ची ने पिता के पास जाने से मना कर दिया ओर रोने लगी. बच्ची को ऐसा करते देख राह चलते लोग उसकी मासूमियत पर हंसने लगे. इससे बच्ची के पिता को अपमान महसूस. घर आने पर उसने बच्ची को किचन में बंद कर बेदम मारना शुरू किया. इस दरम्यान पत्नी ने पति को ऐसा करने से रोका. पति ने बच्ची को लात-मुक्कों से मारते हुए उसे खुरदुरी जमीन पर भी रगड़ा और पानी में भी डुबकियां लगवाई. इस बीच बच्ची बेहोश गई. उसके माथे, गाल, होठ सहित पूरे शरीर पर चोट लग गई और उसमें खून रिसने लगा था. इसके बाद पत्नी के कहने पर पति बच्ची को पास के अस्पताल ले गया और प्राथमिक उपचार के बाद उसे पुन: घर छोड़ कर स्वयं चला गया. इसके बाद पत्नी ने येरवड़ा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार लिया. उसे कोर्ट ने 25 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. घटना की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक आर. वी. शेवते कर रहे हैं.