पुणे (तेज समाचार डेस्क). महापालिका स्कूलों के छात्रों को अब शालेय पोषण आहार सीएसआर के तहत अक्षय पात्रा संस्था के माध्यम से दिया जानेवाला था. लेकिन सरकार के इस निर्णय की वजह से शहर के महिला बचत गुट नाराज हो गए थे. इसलिए प्रशासन ने फिर इसको लेकर एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट निकाले थे. इसके तहत विभिन्न बचत गुटों से आवेदन मांगे थे. इसके अनुसार शहर के कुल 58 गुटों ने मनपा के पास आवेदन किया था. प्रशासन ने हाल ही में इस सभी आवेदनों की छटनी की थी. इसमें से 20 बचत गुट पात्र हुए हैं. लेकिन हाल ही में इसमें से एक बचत गुट द्वारा दिए जानेवाले आहार से छात्रों को विषबाधा हुई. इस वजह से इन सभी यानी 20 गुटों की जांच एफडीए द्वारा की जाएगी. ऐसी जानकारी महापालिका की अतिरिक्त आयुक्त रूबल अग्रवाल ने दी.
– 38 गुट अपात्र
ज्ञात हो कि महापालिका के स्कूलों में पोषण आहार योजना के तहत माध्यान्ह भोजन दिया जाता है. उसके लिए महापालिका की ओर से इसका काम बचत गुटों को दिया गया था. इसके तहत करीब 200 बचत गुट काम कर रहे है. इस बीच हाल ही में राज्य सरकार की ओर से मेक इन महाराष्ट्र योजना के तहत बड़े कंपनियों को यह प्रकल्प सीएसआर के तहत मुहैया करने की अपील की थी. इसके तहत अक्षयपात्रा संस्था ने यह काम करने की तैयारी दर्शायी थी. इसको लेकर अब मनपा व संस्था में करार किया जा रहा था. 25 हजार छात्रों को संस्था की माध्यम से भोजन दिया जानेवाला था. शेष स्कूलों का काम बचत गुटों के पास रखा जानेवाला था. लेकिन इसका विरोध हो रहा था. सरकार के इस निर्णय की वजह से शहर के महिला बचत गुट नाराज हो गए थे. इस वजह से प्रशासन ने फिर इसको लेकर एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट निकाले थे. इसके तहत विभिन्न बचत गुटों से आवेदन मांगे थे. इसके अनुसार शहर के कुल 58 गुटों ने मनपा के पास आवेदन किया था. प्रशासन ने हाल ही में इस सभी आवेदनों की छटनी की. इसमें से 20 बचत गुट इसके लिए पात्र हुए है. तो करीब 38 बचत गुट इसके लिए अपात्र हुए हैं.
– कात्रज के स्कूल में घटी घटना
इस बीच इन बचत गुटों द्वारा जो माध्यान्ह भोजन दिया जाता है, उसमें से एक गुट से कात्रज स्थित रामभाऊ म्हालगी स्कूल के 22 बच्चे व एक अध्यापक को विषबाधा हुई. संबंधित अध्यापक द्वारा विगत 4 दिनों से इसको लेकर शिकायतें की जा रही थी. आखिरकार घटना घट गई. इस वजह से मनपा प्रशासन ने ऐसे गुटों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया है. इन सभी यानी 20 गुटों की जांच एफडीए द्वारा की जानेवाली है. ऐसी जानकारी महापालिका की अतिरिक्त आयुक्त रूबल अग्रवाल ने दी.