पिंपरी (तेज समाचार डेस्क). हत्या के प्रयास के मामले में गिरफ्तार एक आरोपी महिला द्वारा हॉस्पिटल में सर्जिकल ब्लेड से गला काटकर खुदकुशी करने की कोशिश किए जाने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. शनिवार की दोपहर डेढ़ बजे के करीब पिंपरी संत तुकाराम नगर स्थित वाईसीएम हॉस्पिटल में यह घटना घटी. रोजी एलेन रॉड्रक्स ऊर्फ रोजी फर्नांडिस (34, कासारवाडी, भोसरी, पुणे) ऐसा खुदकुशी की कोशिश करनेवाली महिला का नाम है. उसके खिलाफ भोसरी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है.
– अस्पताल में चल रहा था इलाज
भोसरी पुलिस के अनुसार, 16 सितंबर को जमीन के विवाद में कासारवाडी के दो गुटों के बीच मारपीट हुई थी. इसमें दोनों गुटों ने एक- दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने दोनों गुटों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक गुट में शामिल रोजी को गिरफ्तार किया. उसे पुलिस कस्टडी में भेजा गया है. कस्टडी में चक्कर आने से उसे वाईसीएम हॉस्पिटल में ले जाया गया. यहां के वार्ड नँबर 50 में उसका इलाज चल रहा था. बीती दोपहर उसने वार्ड के टेबल पर रखे डॉक्टर के किट में से सर्जिकल ब्लेड उठा लिया और अपना गले पर वारकर खुदकुशी करने की कोशिश की. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. पुलिस सिपाही मनीषा सुदर्शन जाधव की शिकायत के आधार पर भोसरी पुलिस ने रोजी के खिलाफ खुदकुशी की कोशिश करने को लेकर मामला दर्ज किया है.