पिंपरी (तेज समाचार डेस्क). भाई के साथ हुए मामूली झगड़े की वजह से एक स्क्रैप व्यवसायी और उसके दोस्त पर सरेराह फायरिंग किये जाने की वारदात से पिंपरी चिंचवड़ शहर में खलबली मच गई है. रविवार की रात पौने 12 बजे के करीब निगड़ी के सेक्टर नँबर 22 में बिल्डिंग नँबर 7 के सामने यह वारदात हुई. हमलावर तीन की संख्या में थे उन्होंने स्क्रैप व्यवसायी और उसके दोस्त पर दो राउंड फायरिंग की. सौभाग्य से इस वारदात में कोई चोटिल नहीं हुआ. दोनों बाल- बाल बच गए. पुलिस ने वारदात के 6 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया है.
इस बारे में भरत ज्ञानोबा थोरात (28, निवासी सेक्टर क्रमांक 22, आझाद चौक, निगडी, पुणे), जोकि एक स्क्रैप व्यवसायी है, ने निगडी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इसके अनुसार पुलिस ने प्रशांत रमेश कोली (32), सुरज सुभाष पवार (27), राहुल यल्लप्पा सोनकांबले (25, दोनों निवासी सेक्टर क्रमांक 22, निगडी, पुणे) के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इनमें से सूरज पवार और राहुल सोनकाांबले को तलवड़े से गिरफ्तार कर लिया गया है. उसकी तलाश में पुलिस टीमें रवाना की गई हैं.
निगड़ी थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गणेश जवादवाड से मिली जानकारी के अनुसार, भरत के भाई और आरोपियों के साथ गालीगलौज करने को लेकर झगड़ा हुआ था. इसी का बदला लेने के लिए तीनों आरोपी बीती रात एक स्विफ्ट कार में सवार होकर सेक्टर नँबर 22 के बिल्डिंग नँबर 7 के पास आये. यहां भरत अपने दोस्त रफीक शेख के साथ बातचीत करते खड़े थे. प्रशांत और सूरज ने ‘आज तुम दोनों को गोली मार देंगे’ कहकर दोनों की दिशा में 2 राउंड गोलियां चला दी. हालांकि इनमें से एक भी गोली किसी को नहीं लगी दोनों बाल- बाल बच गए.
अचानक हुई फायरिंग से इलाके में खौफ पैदा हो गया. मारे डर के लोगों ने खिड़की, दरवाजे बंद कर लिए. इस घटना की खबर मिलते ही पुलिस की पूरी फौज मौके पर दाखिल हुई. क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त सुधीर हिरेमठ, उपायुक्त मंचक इप्पर, सहायक आयुक्त डॉ. सागर कवडे अपनी टीमों के साथ पहुंचे. वारदात की जानकारी हासिल कर आरोपियों की तलाश में निगड़ी पुलिस की तीन और क्राइम ब्रांच की चार कुल 7 टीमें रवाना की गई. इस दौरान हवलदार सतीश ढाले को मुखबिर से दो आरोपियों के तलवड़े में छिपे रहने की जानकारी मिली.
इसके अनुसार पुलिस ने जाल बिछाया लेकिन भनक लगते ही सूरज और राहुल दोनों भाग निकले. मगर पुलिस ने पीछा करते हुए दोनों को दबोच लिया. पूछताछ में उन्होंने वारदात स्वीकार ली. अब पुलिस उनके साथी प्रशांत को तलाश रही है. इस कार्रवाई को वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गणेश जवादवाड, सहायक निरीक्षक एल. एन. सोनवणे, वी. एम. धुमाल, उपनिरीक्षक महेंद्र आहेर, कर्मचारी किशोर पढेर, सतीश ढोले, शंकर बांगर, राजेंद्र जाधव, रमेश मावसकर, विनोद व्होनमाने, अमोल सालुंखे, भूपेंद्र चौधरी, विजय बोडके, राहुल मिसाल, दीपक जाधवर, तुषार गेंजगे, पाचपांडे, अप्पा माने की टीम ने अंजाम दिया.