पुणे (तेज समाचार डेस्क). पुणे जिले के समूचे मावल तालुका में गुरुवार की शाम तब खलबली मच गई, जब देहूरोड में देहूरोड कैंटोनमेंट बोर्ड (डीसीबी) में भाजपा के नगरसेवक विशाल उर्फ जिंकी खंडेलवाल पर फायरिंग की गई. हमलावर दो की तादाद में बताए जा रहे हैं. उन्होंने खंडेलवाल को उनके दफ्तर के बाहर दो गोली मारी. इस हमले में वे बाल- बाल बच गए हैं, मगर बचने की कोशिश में चोटिल होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हाथ आयी प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, डीसीबी के नगरसेवक विशाल खंडेलवाल आज शाम अपने दफ्तर में रोजमर्रा के कामकाज को निपटा रहे थे. इसके बाद जब वे घर जाने के लिए निकले तब दो अज्ञात लोगों ने उनके दफ्तर के बाहर उनपर गोली चला दी. बताया जा रहा है कि उनपर दो राउंड फायर किए गए हैं. इसमें वे बाल- बाल बच गए, मगर बचने के चक्कर में चोटिल होने से उन्हें करीब के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस वारदात से पूरे देहूरोड शहर व मावल तालुका में खलबली मच गई है. वारदात की खबर पाकर पिंपरी चिंचवड़ पुलिस की क्राइम ब्रांच, देहूरोड पुलिस मौके पर पहुंचे. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रामनाथ पोकले ने भी मौके का मुआयना कर जांच के दिशा निर्देश दिए. खबर लिखे जाने तक इस वारदात के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी.