पिंपरी (तेज समाचार डेस्क). पुणे के पड़ौसी शहर पिंपरी चिंचवड़ से सटे मावल तालुका में बुधवार की सुबह तब खलबली मच गई जब यहां वडगांव मावल परिसर में सरेआम फार्म हाऊस मैनेजर पर गोलियां चलाई गई. दो हमलावरों ने कार से जा रहे मैनेजर को पता पूछने के बहाने से रोककर उस पर चार राउंड फायरिंग किए, जिसमें तीन गोलियां पेट में लगी जबकि एक गोली गर्दन को छीलती हुई निकल गई. घायलावस्था में मैनेजर को नजदीक के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, पेट में गोली लगने से उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
फार्म हाउस की ओर जा रहा था मिलिंद माणेरीकर
पुलिस से मिली प्राथमिक जानकारी के अनुसार फायरिंग की इस वारदात में मिलिंद माणेरीकर (45, तलेगांव, मावल, पुणे) घायल हुए हैं.वडगांव मावल परिसर के वाहनगांव में स्थित संकल्प फॉर्म हाउस है, जहां मिलिंद बतौर मैनेजर कार्यरत हैं.इस घटना की वडगांव मावल पुलिस स्टेशन में अपराध दर्ज करने का काम शुरू है.पुलिस के अनुसार आज सुबह मिलिंद अपने एक साथी चेतन निमकर के साथ फार्म हाउस जाने निकले थे.
पता पूछने के बहाने से रोका
वाहनगांव के पास मास्क लगाए मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो लोगों ने पता पूछने के बहाने से उनकी कार रोकी.दोनों ने उनसे हांडी फार्म हाउस का पता पूछा.जैसे ही पता बताने के लिए मिलिंद ने कार की कांच नीचे की उन दोनों में से एक ने पिस्तौल निकाल कर उनपर फायरिंग करनी शुरू कर दी. चार राउंड फायरिंग के बाद वे दोनों वहां से भाग निकले.उनकी मोटरसाइकिल में नँबर प्लेट भी नहीं थी, यह भी सामने आया है.
– मिलिंद की हालत नाजुक
पेट में तीन गोलियां लगने से मिलिंद की हालत की नाजुक बताई जा रही है.फिलहाल एक निजी हॉस्पिटल में उनका इलाज हो रहा है.पुलिस दोनों हमलावरों की तलाश में जुट गई है.पूरे मावल परिसर में नाकाबंदी कर दी गई.स्थानीय पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की टीमें भी हमलावरों की खोजबीन में जुट गई है.हमलावरों और हमले की वजह अब तक नहीं जानी जा सकी है.बहरहाल दिनदहाड़े फायरिंग की इस वारदात से पूरे जिले में सनसनी फैल गई है.