पटना (तेज समाचार डेस्क). बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को बड़ा झटका लगा है. राजद के प्रदेश महासचिव मोहम्मद फिरोज हुसैन ने शनिवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. हुसैन ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद पार्टी सिद्धांत से भटकने लगी है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि मैं कार्यकर्ताओं की अनदेखी और बाहुबली धनवानों की कदर करनेवाली इस पार्टी के आचरण से मर्माहत हूं. ऐसी स्थिति में मेरे लिए पार्टी में बने रहना मुमकिन नहीं है.
चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीखों का एलान कर दिया है. राज्य में तीन चरणों में मतदान होंगे. पहले चरण की वोटिंग 28 अक्तूबर, दूसरे की वोटिंग तीन नवंबर और तीसरे चरण के लिए सात नवंबर को मतदान होंगे. 10 नवंबर को मतगणना होगी. बता दें कि बिहार में कुल 243 सीटों पर चुनाव लड़ा जाना है. राज्य में 29 नवंबर को विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो जाएगा.