धुलिया(वाहिद काकर):शिंदखेड़ा के दलवाडे प्र.नं में ठेकेदार द्वारा बनाई गई सड़क मात्र एक महीने में बह गई पहली ही बारिश में बह गई सड़क पर प्रशासन का लाखों रुपया पानी में बह गया पिछले वर्ष नागरिको द्वारा आंदोलन करने के बाद सड़क का निर्माण कार्य किया गया था इस दौरान नागरिको द्वारा ठेकेदार व संबंधित प्रशासन के लोगो से सडक की गुणवत्ता का ख्याल रखकर इसे बनाने की अपील की गई थी। जिसमे संबंधित ठेकेदार द्वारा नागरिको को आश्वासन देकर सडक मे पूरी गुणवत्ता रखने की बात भी कही गई थी। लेकिन अब पहली बारिश के दौरान ही नागरिको को दिया गया आश्वासन झूठा साबित होकर लाखों की सडक फिर से गडढो मे तब्दील हो गई है। पूरी सडक फिर से उसी तर्ज पर सैकडो जानलेवा गडढो मे तब्दील हो गई है।
नागरिकों ने इस सड़क में हुए भ्रष्टाचार गुणवत्ता की जांच करने का संज्ञान लेने जिलाधिकारी राहुल रेखावर से गुहार लगाई है दोषी ठेकेदार प्रशासन के अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।