मध्य रेल के अंतर्गत पहली राजधानी एक्सप्रेस
स्टॉपेज – मुंबई , नासिक, जलगाँव, भोपाल, झाँसी, आगरा, हज़रत निजामुद्दीन
रावेर की सांसद रक्षा खडसे व नासिक के सांसद हेमंत गाेडसे ने किये प्रयास
मुंबई ( तेजसमाचार ब्यूरो ) – शनिवार को रेल मंत्री पियूष गोयल गाडी संख्या 22221 के रूप में मुंबई से हज़रत निजामुद्दीन के ह सप्ताह में दो दिन चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखायेंगे.
मध्य रेलवे के आधिकारिक ट्विटर के अनुसार यह राजधानी एक्सप्रेस सप्ताह में बुधवार व शनिवार को दोपहर 2.50 बजे मुंबई सी.एस.टी. से हजरत निजामुद्दीन के लिए रवाना होगी. मुंबई के उपरान्त कल्याण , नासिक, जलगाँव, भोपाल , झांसी , आगरा केंट रुकते हुए यह राजधानी एक्सप्रेस दुसरे दिन सुबह 10 .20 बजे हजरात निजामुद्दीन पहुंचेगी .
वहीँ हजरत निजामुद्दीन से यह राजधानी एक्सप्रेस प्रत्येक गुरूवार व रविवार शाम 16.15 बजे रवाना होगी. इस राजधानी एक्सप्रेस एक प्रथम श्रेणी एसी कोच, तीन द्वितीय श्रेणी एसी कोच, आठ तृतीय एसी कोच व एक रसोइयान मौजूद रहेगा.
यह पहली ऐसी ट्रेन हॉग जिसे मध्य रेल के भुसावल रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज नहीं मिला है. इस नई ट्रेन से जलगाँव – हजरत निजामुद्दीन के बीच का सफ़र लगभग 14 घंटे में पूरा सकता है. इस मार्ग पर चलने वाली ट्रेनों में अब तक सबसे कम समय लगभग 17 घंटे कर्नाटका एक्सप्रेस में लगता है.
जलगाँव जिले कि दूसरी रावेर लोकसभा सीट की सांसद श्रीमती रक्षा खडसे ने इस राजधानी एक्सप्रेस के लिए व्यापक स्तर पर प्रयास किये हैं. उन्होंने व नासिक के सांसद हेमंत गाेडसे ने लगातर रेल मंत्रालय व संसद में इस ट्रेन को प्रारंभ किये जाने को लेकर पत्रव्यवहार व अधिकारियों से मिलना ज़ारी रखा. विगत 3 जनवरी को सांसद रक्षा खडसे व महाराष्ट्र के पूर्व राजस्व मंत्री , श्रीमती खडसे के ससुर एकनाथराव खडसे ने रेल मंत्री पियूष गोयल से मुलाक़ात करते हुए ट्रेन की घोषणा करने का निवेदन किया. जिसपर श्री गोयल ने जनवरी माह के अंत तक इस राजधानी एक्सप्रेस को प्रारंभ करने का ठोस आश्वासन भी दिया था. सांसद श्रीमती रक्षा खडसे के प्रयासों को श्री दिया जा रहा है . पियूष गोयल को ज्ञापन सौंपते हुए श्रीमती खडसे ने बताया जलगाँव जिले व समीप 60 किमी दुरी पर विश्व प्रख्यात अजंता एलोरा की गुफाएं हैं. इस ट्रेन के प्रारंभ होने से नासिक, जलगाँव व धुलिया जिले के यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा. नासिक धार्मिक, औद्योगिक क्षेत्र होने के अलावा आर्मी व एअर फोर्स का बेस स्टेशन भी है. इसके अलावा नासिक अंगूर व प्याज की खेती का बड़ा निर्यातक केंद्र भी है. इन सब बातों को देखते हुए एक प्रीमियम सुपरफास्ट गाडी की अत्यधिक आवश्यकता जान पड़ती है.
शोभा यात्रा के साथ स्वागत – आज शनिवार को मुंबई में हरी झंडी के उपरान्त प्रारंभ हो कर शाम आठ बजे जलगाँव रेलवे स्टेशन पर पहुँचने वाली राजधानी एक्सप्रेस के स्वागत के लिए स्थानीय भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं के अलावा नागरिकों ने भी तैयारियां कर रखी हैं. शाम 7 बजे भाजपा कार्यालय से एक शोभा यात्रा निकालते हुए स्टेशन पहुँचते हुए स्वागत किया जायेगा. इस दौरान महाराष्ट्र के जल संपदा मंत्री गिरीश महाजन, पूर्व राजस्व मंत्री एकनाथराव खडसे,, जिलापरिषद अध्यक्षा उज्ज्वला पाटिल, महापोर सीमा भोले, सांसद रक्षा खडसे, विधानपरिषद सदस्य चंदू पटेल, गुरुमुख जगवानी, उप महापौर डॉ. अश्विन सोनवने सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहेंगे.