आयुर्वेदिक थेरेपी से कोविड योद्धाओ की सुरक्षा पर फोकस – डॉ चेतन अग्रवाल
शिशुओ को पिलाया गया सुवर्ण प्राश टिका
जामनेर ( नरेंद्र इंगले ): प्रशासन जिस अधूरे संसाधनो के सहारे कोविड 19 के खिलाफ जनसहयोग से लड़ाई लड़ रहा है वह वाकई किसी नजीर से कम नही है इन्ही प्रयासो से जुड़कर समाज मे कई ऐसे तत्व है जो इस जंग मे अपनी ओर से हरसंभव प्रयास करने मे जुटे है ! शेंदुर्नी मे ममता अस्पताल के संचालक डॉ चेतन अग्रवाल , डॉ मयुरी अग्रवाल , डॉ पूजा अग्रवाल , राहुल अग्रवाल ने कोविड योद्धाओ को इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक दवाइयों का वितरण किया है ! आज ममता अस्पताल मे राजमल अग्रवाल और गोविंद अग्रवाल इनकी उपस्थिती मे पत्रकार और पुलिस कर्मीयो को इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत करने के लिए आयुर्वेदिक पावडर का मुफ्त वितरण किया गया ! करीब 53 नन्हे शिशुओ को सुवर्ण प्राश टिके का सेवन कराया गया ! डॉ चेतन अग्रवाल ने बताया कि हमारे इस अस्पताल मे हर्निया , अपेंडिक्स जैसी अन्य सर्जरिस के लिए आपरेशन यूनिट है ! आई सी यू का यूनिट है , डेंटल विंग के साथ आयुर्वेदिक पंचकर्म थेरेपी की सुविधा है ! डॉ चेतन कहते है कि महात्मा फुले जनआरोग्य योजना केंद्र के लिए हम आशावादी है ताकि गरीब लोगो को भी बेहतर स्वास्थ सेवाएं दी जा सके ! डॉ चेतन ने कहा कि कोविड 19 से लड़ने के लिए प्रत्येक योद्धा की इम्युनिटी पावर अच्छी होना यही इस पर दवाई है इसी इम्युनिटी को बढ़ाने के लिए हर नागरिक अच्छी खुराक के लिए पौष्टिक भोजन पर ध्यान दे , कसरत करे ! देह से दूरी और साबुन से हाथ धोने जैसे आम अहतीयतो पर अमल करे ! मौके पर डॉ देवानंद कुलकर्णी , नीलेश थोरात , डॉ नीलम अग्रवाल , विनोद अग्रवाल आदि मान्यवर मौजूद रहे !