धुलिया (तेज समाचार डेस्क). श्रमिक कांग्रेस ने ज़िले में उपजीविका संरक्षण व पथ विक्रय विनियम वेडिंग झोन फेरीवालों के अधिकारों की रक्षा आदि मांगो को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन कर पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपते हुए शहर के फुटपाथ दुकानदारों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को गैरकानूनी ठहराते उसे रोकने की मांग की.
शिष्टमंडल के नेता फकरुद्दीन अहमद लोहार ने कलेक्टर को बताया कि फुटपाथ दुकानदारों के लिए (उपजीविका संरक्षण व पथ विक्रय विनियम ) २०१४ ( उपजीविका संरक्षण व पथ विक्रय विनियम ) नियम २०१६ को अभी तक लागू नहीं किया गया. जिसके चलते फुटपाथ दुकानदार अपने अधिकारों से वंचित हैं. कानून की धारा ३८ के अनुसार महानगर पालिका इनके लिए योजना का प्रारूप तैयार नही किया गया है बाजार में सड़क किनारे स्थित इन पथ विक्रेताओं को पुलिस प्रशासन द्वारा परेशान कर आर्थिक जुर्माना वसूला जाता हैं जो कि गैरकानूनी है इसी तरह से महानगर पालिका प्रशासन की लापरवाही बरतने के कारण अभी तक पत्र विक्रेताओं के लिए हॉकर्स झोन को विकसित किया नही गया है.
शहर में पथ विक्रेताओं की समिति गठित नही की गई उसे गठन करने हॉकी स्कोर परिचय पत्र वितरण करना जब तक वेडिंग झोन बसाया नही जाता तब तक उसी स्थान पर पथ विक्रेताओं को व्यापार करने की अनुमति देने इसी तरह कई दूसरी कानूनी उपायों का हवाला भी इस दौरान देते हुए मनपा की कार्रवाई को अवैध करार देते हुए इसे तुरंत रोकने के साथ अन्य मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को ज़िलाअध्यक्ष फखरुद्दीन लोहार ,इदरीस लोहार,हाजी सलीम बागवान, जलील आफ़ताब, महमूद भाईजान,आसिफ हमीद शेख, अतीक लोहार, अय्यूब शाह, राजेंद्र कोली, राजेंद्र फूलपगारे आदि ने सौंपा
शहर में पथ विक्रेताओं की समिति गठित नही की गई उसे गठन करने हॉकी स्कोर परिचय पत्र वितरण करना जब तक वेडिंग झोन बसाया नही जाता तब तक उसी स्थान पर पथ विक्रेताओं को व्यापार करने की अनुमति देने इसी तरह कई दूसरी कानूनी उपायों का हवाला भी इस दौरान देते हुए मनपा की कार्रवाई को अवैध करार देते हुए इसे तुरंत रोकने के साथ अन्य मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को ज़िलाअध्यक्ष फखरुद्दीन लोहार ,इदरीस लोहार,हाजी सलीम बागवान, जलील आफ़ताब, महमूद भाईजान,आसिफ हमीद शेख, अतीक लोहार, अय्यूब शाह, राजेंद्र कोली, राजेंद्र फूलपगारे आदि ने सौंपा