Four Lane की शान मे गुस्ताख “गड्ढा ” बना जानलेवा
जामनेर( तेज समाचार प्रतिनिधि ):2002 मे जपान सरकार कि आर्थिक सहायता से भुसावल – पहुर के बिच बना और जामनेर से गुजरते नूतन फोरलेन राजमार्ग कि शान मे एक गुस्ताखी वाला गड्ढा जानलेवा बन चुका है . भुसावल तिराहे के बिलकुल बिचोबिच सडक सतह से करीब साढेतीन फीट गहरा बना गड्ढा प्रतिदिन भारी भरकम यातायात के कारण गहराता जा रहा है . लोकनिर्माण विभाग के मिल्कीयत वाले इस सडक कि मरम्मत का जिम्मा संबंधित विभाग ने झटक सा दिया है . वहि जनशिकायतो को लेकर कयी बार निगम प्रशासन ने इस समस्या के निवारण हेतू भराव किया गया . यह गड्ढा इतना घातक बन गया है कि जब भारी और लौंग वेहिकल यहा के अंधे मोड से गुजरती है तब गहरे गोल मे इस तरह झूक जाती है मानो कि अब गाडी पलट हि जाएगी . इस परीपेक्ष मे सदैव चहलपहल रहती है जिसके चलते यह गड्ढा किसी भीषण हादसे कि प्रतिक्षा कर रहा है और B&C वाले आंख मुंदे बैठे है . 8 करोड कि लागत वाली इसी सडक कि फ़ोरलेन योजना से संबंधित ठेकेदार ने जैसे कन्नी हि काट दि है और अधिकारी गण ठेकेदार के सामने सरेंडर हो चुके हो .
फ़ोरलेन का काम अधुरा है जिसमे यह गड्ढा जनता का सिरदर्द बना है . इस गोल के ठीक बगल मे दूसरा गोल बन चुका है . घटीया गुणवत्ता के चलते सडक उखडती जा रहि है . भुसावल कि ओर जाने वाला यहि मार्ग कांग नदी तक छलनी हो चुकि है . इसी सडक से अपने गृह नगर पधारते मंत्री गिरीश महाजन द्वारा इस समस्या पर ध्यानाकर्षण कि मांग आवाम से इसी उम्मीद से उठने लगी है कि हुजूर कि फटकार से समस्या का हल निकल आए .
Comments 1