शिरपुर (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ): केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से कमजोर वर्ग के परिवारों खासकर महिलाओं को बहुत राहत मिली है.PMUY के तहत सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को घरेलू रसोई गैस (एलपीजी (LPG) गैस) का कनेक्शन देती है. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) केंद्र सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सहयोग से चलाई जा रही है.
ग्रामीण इलाके में खाना पकाने के लिए परंपरागत रूप से लकड़ी और गोबर के उपले का इस्तेमाल किया जाता है. इससे निकलने वाले धुएं का खराब असर महिलाओं के स्वास्थ्य पर पड़ता है. प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (PMUY) से ऐसी महिलाओं को राहत मिलती है. साथ ही इससे ग्रामीण इलाके को स्वच्छ रखने में मदद मिलती है.
शिरपुर शहर में मुफ्त गैस वितरण
शिरपुर के वाल्मीक नगर में, भाजपा जिला प्रभारी डॉ.जितेन्द्रजी ठाकुर, नगरसेवक हेमंतभाऊ पाटिल, नगरसेवक मोनिकताई शेटे, युवमोर्चा के जिला उपाध्यक्ष हेमराजभाई राजपूत, महासचिव महेन्द्रभाऊ पाटिल, रोहितभाऊ शेटे हिराभाऊ वाकडे इन्होंने उज्जवला गैस योजना के तहत मुफ्त गैस वितरित की ।इस अवसर पर वाल्मिक नगर के भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे