पुणे. एफटीआईआई में शुरु से विवाद में रहे गजेन्द्र चौहान के स्थान पर अभिनेता अनुपम खेर को फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (FTTI) का चेयरमैन बनाया गया है. अभिनेता अनुपम खेर की सांसद पत्नी किरण खेर ने सरकार के इस फैसले पर खुशी जताते हुए कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने अनुपम पर विश्वास जताया. जून 2015 में गजेंद्र चौहान को FTTI का चेयरमैन बनाया गया था. आमतौर पर FTTI चेयरमैन का टेन्योर 3 साल का होता है, लेकिन इससे पहले ही गजेंद्र चौहान को हटा दिया गया.
– अनगिनत अवॉर्ड पा चुके है अनुपन खेर
अनुपम खेर को अभी तक अनगिनत अवॉर्ड से नवाजा चुका है. अनुपम खेर को बेस्ट कॉमेडियन के लिए 5 फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुके हैं. ये अवॉर्ड उन्हें राम लखन (1989), लम्हे (1991), खेल (1992), डर (1993) और दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे (1995) के लिए मिले. इसके अलावा उन्हें बेस्ट एक्टर क्रिटिक अवॉर्ड (डैडी-1990) और बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (1988-विजय) का अवॉर्ड भी मिल चुका है. 1884 में अनुपम को फिल्म सारांश के लिए बेस्ट एक्टर का फइल्म फेयर अवॉर्ड मिला था.
पद्मभूषण और पद्मश्री से सम्मानित
अनुपम खेर को इंडियन सिनेमा में योगदान के लिए 2004 में पद्मश्री और 2016 में कला के क्षेत्र में योगदान के लिए पद्मभूषण दिया गया.
– भाजपा के समर्थक है अनुपम
मार्च 2016 में इन्टॉलरेंस के दौरान अनुपम खेर ने बीजेपी के दो बड़े नेताओं पर तीखे कमेंट किए थे. कोलकाता में इन्टॉलरेंस पर एक डिबेट के दौरान खेर ने कहा था- योगी आदित्यनाथ और साध्वी प्राची जैसे लोगों को बीजेपी से बाहर कर और जेल में डाल दिया जाना चाहिए.
– एनएसडी से शुरू हुआ करियर
7 मार्च 1955 को शिमला में पैदा हुए अनुपम खेर का एक्टिंग करियर नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से शुरू हुआ. अनुपम खेर कई टीवी शोज भी कर चुके हैं. 1985 में अनुपम खेर ने किरण खेर से शादी की. अनुपम खेर 500 से ज्यादा फिल्मों और प्ले में काम कर चुके हैं. वे सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के चेयरमैन भी रहे.