– पुणे-मुंबई एक्सप्रेस वे पर समर्थकों ने फैलाई दहशत
– पिंपरी चिंचवड़ पुलिस ने की कार्रवाई
पिंपरी (तेज समाचार डेस्क)। हत्या के दो बहुचर्चित मामलों के साथ मकोका (महाराष्ट्र संगठित अपराध प्रतिबंध कानून) के मामले से बरी होने के बाद पुणे के कुख्यात गैंगस्टर गजानन उर्फ गजा मारणे सोमवार को जेल से रिहा हो गया। मगर जेल से बाहर आते ही उसके समेत उसके साथियों के खिलाफ एक और मामला दर्ज हो गया है। जेल से रिहा होते ही उसके 50 से ज्यादा वाहनों में 300 से ज्यादा साथियों ने पुणे-मुंबई एक्सप्रेस वे पर पटाखों की आतिशबाजी करते हुए जुलूस निकालकर दहशत फैलाई। इसके लिए पिंपरी चिंचवड़ पुलिस ने मारणे और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
– तलोजा जेल से समर्थकों ने निकाला रोड शो
सोमवार की शाम गैंगस्टर गजा मारणे मुंबई की तलोजा जेल से रिहा हुआ। उसके जेल से बाहर आते ही उसके समर्थकों ने भारी भीड़ जुटाकर उसका जोरदार स्वागत किया। उसे देखते ही नारेबाजी शुरू हो गई और फूलों की बारिश के बाद तलोजा जेल से एक रोड शो शुरू हुआ। गजानन मारणे अपनी गाड़ी में आगे-आगे चल रहा था और उसके समर्थक 50 से ज्यादा गाड़ियों में सवार होकर पीछे चल रहे थे। 50 से भी ज्यादा वाहनों के काफिले के साथ यह गैंगस्टर पुणे आने के लिए निकला। करीबन उतनी हो भीड़ पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय की सीमा में आनेवाले पुणे-मुंबई एक्सप्रेस वे पर उर्से टोलनाका के पास फ़ूड मॉल के बाहर जमा थी।
– टोल नाके पर भी गुंडागर्दी, नहीं भरा टोल
आरोप यह भी है कि मुंबई एक्सप्रेसवे पर पड़ने वाले किसी भी टोल प्लाजा पर इनकी गाड़ी नहीं रुकी और किसी ने टोल के पैसे नहीं दिए। जैसे ही उनका काफिला उर्से टोलनाका के पास पहुंचा मारणे के साथियों ने पटाखों की जोरदार आतिशबाजी से उसका स्वागत किया। यही नहीं ड्रोन कैमरे से इस रोड शो का वीडियो शूट कर उसे सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया। ड्रोन शूटिंग के लिए कोई अनुमति भी नहीं ली गई। रोड शो के जरिये किया गया शक्ति प्रदर्शन और दहशत फैलाने की कोशिश को पिंपरी चिंचवड़ पुलिस ने काफी गंभीरता से लिया है। मारणे और उसकेे 300 साथियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 143, 273 और 135 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
– अमोल बधे और पप्पू गावड़े हत्याकांड का आरोपी है गजा मारणे
पुणे जिले के कुख्यात गैंगस्टर गजा मारणे पुणे में छिड़े गैंगवार में हुई बहुचर्चित अमोल बधे और पप्पू गावड़े हत्याकांड के मामलों से बरी हुआ है। विशेष अदालत ने सबूतों के अभाव में दोनों हत्या के मामलों में उसे और उसके साथियों को निर्दोष करार दिया है। इसके बाद उनके खिलाफ की गई मकोका की कार्रवाई से भी मुक्त किया गया। इससे मारणे, जोकि तीन साल से मुंबई की तलोजा जेल में बंद था, के जेल से बाहर आने का रास्ता आसान बन गया। इसके अनुसार सोमवार को इसे जेल से रिहा किया गया। मगर जेल से बाहर आने की खुशी में उसके साथियों द्वारा किया उत्पात उसके लिए महंगा साबित हुआ है। अभी जेल से निकलकर वह घर भी नहीं पहुंचा कि पिंपरी चिंचवड़ पुलिस ने उसके और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।