पिंपरी (तेज समाचार डेस्क). महामारी कोरोना के संकट तले अब तक के सभी त्यौहार सादगी से मनाने पड़े वहीं गणेशोत्सव पर भी महामारी का काला साया बरकरार है. पिंपरी चिंचवड़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसे ध्यान में रखते हुए शहर में गणेशोत्सव पर कड़े निर्बंध लाये गये हैं. इस साल बप्पा के आगमन और विसर्जन पर न रैली निकाली जा सकेगी न ही पिंपरी चिंचवड़ मनपा की ओर विसर्जन घाट की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. मनपा की ओर से शहरवासियों से अपील की गई है कि गणेशोत्सव घर पर ही मनाएं और घर पर ही मूर्ति विसर्जन करें.
– लगातार बढ़ रही संक्रमितों की संख्या
मनपा आयुक्त श्रावण हार्डिकर ने गणेशोत्सव को लेकर शहरवासियों से अपील करने वाला एक वीडियो ट्विटर पर अपलोड किया है. इसमें उन्होंने कहा है कि सभी श्रद्धालुओं ने गणेशोत्सव की तैयारी पूरी कर ली है. मगर इस बार गणेशोत्सव पर महामारी कोरोना का संकट छाया हुआ है. शहर में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. हालांकि मनपा प्रशासन की ओर से महामारी की रोकथाम के लिए युद्धस्तर पर कोशिशें जारी हैं. अब तक जिस तरीके से अन्य त्यौहार मनाए गए ठीक उसी तरह से गणेशोत्सव भी मनाना है. पुलिस कंटेन्मेंट जोन की कड़ी अमलबाजी में जुटी है.
– नहीं दी जाएगी रैली की अनुमति
अगर कोरोना का संक्रमण रोकना है तो गणेशोत्सव भी दूसरे त्यौहार की तरह से सादगी और बंधनों के साथ मनाना होगा. संभवतः घर में ही गणपति मूर्ति की प्रतिष्ठापना करें और घर पर ही उसका विसर्जन करें. इस साल मनपा की ओर से गणेश विसर्जन के लिए विसर्जन घाट या अन्य कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जाएगी. न ही बप्पा के आगमन या विसर्जन के दौरान रैली के लिए कोई अनुमति दी जायेगी. ऐसे में पूरे भक्ति भाव और उतने ही उत्साह के साथ घर पर ही गणेशोत्सव मनाएं और शहरवासियों के उत्तम स्वास्थ्य और निरोगी जीवन की कामना करें, यह अपील मनपा आयुक्त ने की है.
– 50 प्रतिशत गणेश मंडल नहीं मना रहे गणेशोत्सव
यहां पिंपरी चिंचवड़ के पुलिस आयुक्त संदीप बिश्नोई ने शहरवासियों और गणेश मंडलों से अलग अपील करते हुए कहा है कि कोरोना की पृष्ठभूमि पर सरकार, पुलिस और मनपा प्रशासन के नियमों के अधीन रहकर ही गणेशोत्सव मनाएं. इस साल विसर्जन के लिए अनुमति नहीं दी जा रही है. नियमों का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. यह चेतावनी देते हुए पुलिस आयुक्त ने कहा कि, इस साल शहर के 50 फीसदी गणेश मंडल गणेशोत्सव नहीं मना रहे हैं. जो मंडल गणेशोत्सव मना रहे हैं वे रक्तदान, प्लाज्मा दान शिविरों के आयोजन जैसे समाजोपयोगी उपक्रमों को प्राथमिकता दें. गणेश मूर्ति चार फीट से ज्यादा न हो इसका ध्यान रखें. शहर में संचारबन्दी लागू है, बप्पा की आरती में भी पांच से ज्यादा लोग इकट्ठा न हों. घरेलू गणपति की तरह मंडलों को भी जगह पर ही विसर्जन करना होगा.