पुणे (तेज समाचार डेस्क). लॉक डाउन में गुटखा, शराब के साथ अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी के नए नए मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला पुणे के खड़कवासला डैम परिसर का है. यहां ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने पुणे मनपा और स्थानीय निकाय के कर्मचारियों का गणवेश परिधान कर गांजा बेचने की तैयारी में रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुणे जिले में स्थानीय निकाय के कर्मचारी बनकर नशीली दवाएं बेचने के आरोप में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. पुलिस के अनुसार एक आरोपी ने पुणे मनपा के लोगो वाली खाकी वर्दी पहनी थी, जबकि दूसरे ने स्थानीय निकाय के संरक्षण कर्मचारियों द्वारा आम तौर पर इस्तेमाल किया हुआ एप्रन पहना रखा था.
हवेली पुलिस के अनुसार, खड़कवासला बांध के पास चौकी पर तैनात पुलिस कर्मी ने रविवार शाम को इन दोनों लोगों को एक प्लास्टिक की थैली ले जाते हुए पाया. जब बैग की जांच की गई, तो पुलिस को इसके अंदर गांजा मिला. पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपियों में से एक ने किसी कर्मचारी की वर्दी खरीद ली थी, जिसकी हाल ही में मौत हो गई थी. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे खड़कवासला आए थे.दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.