औरंगाबाद (तेज समाचार डेस्क). गत डेढ़ माह से कोरोना संकट की लड़ाई में शहर में स्थित सरकारी घाटी अस्पताल के डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी रात दिन मेहनत कर कोविड़-19 से पीडि़त मरीजों की जान बचाने में जूटे है. घाटी के डॉक्टरों को सैल्यूट करने हेतु इंडिय़न आर्मी के औरंगाबाद रेंज के बिग्रेडियर यूएस आनंद अपने सहकर्मियों के साथ घाटी अस्पताल पहुंचे. आर्मी के अधिकारियों व जवानों ने कोविड-19 की लड़ाई में जी तोड़कर काम करनेवाले सभी डॉक्टरों का सत्कार करते हुए उन्हें आर्मी सैल्यूट किया.
– संकट की घडी में जी जान से काम कर रहे डॉक्टर्स, नर्स, स्वास्थ्य कर्मी
इंडिय़न आर्मी के औरंगाबाद रेंज के प्रमुख बिग्रेडियर यूएस आनंद ने बताया कि घाटी अस्पताल को जिले का कोविड़-19 अस्पताल घोषित किया गया है. कोरोना पीडि़त मरीजों का बेहतर रुप से इलाज घाटी अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किया जा रहा है. उनके काम की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है. इसलिए इंडिय़न आर्मी ने उन डॉक्टरों को सैल्यूट करने का निर्णय लिया. घाटी के डॉक्टरों द्वारा कोरोना की जंग में लड़ाई लड़ रहे योद्धाओं के काम की बिग्रेडिय़र यूएस आनंद ने प्रशंसा कर कहा कि संकट की इस घडी में डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी बढ़ चढ़कर काम कर रहे है. अपना पूरा समय मरीजों की जान बचाने में लगा रहे है. वह प्रयास उनके प्रशंसा के लायक है. अंत में बिग्रेडियर यूएस आनंद ने बताया कि देश में निर्माण की संकट की इस घडी में आर्मी हर परेशानियों का मुकाबला करने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है. इस अवसर पर आर्मी के अजय लांबा हरमिंदर सिंह, आरके सिंग तथा अन्य आला अधिकारी उपस्थित थे.
– समाज के प्रोत्साहन से मिल रहा बल
इंडिय़न आर्मी द्वारा घाटी के डॉक्टरों को दी गई मानवंदना पर प्रसन्न हुई घाटी अस्पताल की डीन डॉ. कानन येलीकर ने कहा कि समाज से मिले रहे प्रोत्साहन से संकट की इस घडी में हमें लड़ाई लडऩे में बल मिल रहा है. देश के आर्मी के जवानों से कोरोना की लडाई में उसके यौध्दाओं को सम्मान देने का प्रयास काबिले तारीफ है. डॉ. येलीकर ने शहर वासियों से अपील की कि शहर से कोरोना के खात्मे के लिए कुछ दिनों तक घरों से बाहर निकलने से बचे. इस अवसर पर बिग्रेडियर यूएस आनंद ने मीडिय़ा समन्वयक डॉ. अरविंद गायकवाड़ से कोविड़-19 को लेकर घाटी अस्पताल द्वारा किए जा रहे कार्यो का जायजा लिया. इस अवसर पर डॉ. मोहन डोईबले, डॉ. सुधीर चौधरी, डॉ.सुरेश हरबडे, डॉ. अरविंद गायकवाड, डॉ. लक्ष्मीकांत देशमुख, डॉ. अनिल धुले, डॉ. अमरनाथ आवरगांवकर, डॉ.सोनल येलीकर उपस्थित थे.
– इनका किया गया सम्मान
कोरोना की लड़ाई में औरंगाबाद छावनी परिषद के अस्पताल के डॉक्टर तथा नर्सेस का इंडिय़न आर्मी द्वारा सत्कार किया गया. इस अवसर पर छावनी के सीईओ विक्रांत मोरे, डॉ. विनोद धामंडे, डॉ. चोरडिया, डॉ. दानिश, डॉ. उजमा, डॉ. उज्जवला, शेख साजीद, मोहम्मद अयाजोद्यीन, मोहम्मद बिस्मिल्ला, शेख सलीम, सुषमा, अनिता पुंडे के अलावा अस्पताल की नर्सेस उपस्थित थी.