नई दिल्ली ( तेजसमाचार प्रतिनिधि ) – उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन करनेवालों की पहचान के लिए पुलिस ने गाजियाबाद के लोनी में पोस्टर लगाए हैं. चौराहों पर लगे इन बड़े-बड़े बैनरों में उपद्रवियों की तस्वीरें सार्वजानिक की गई हैं. गाजियाबाद पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे तस्वीरों में चिन्हित उपद्रवियों की पहचान कर उनकी जानकारी दें. पुलिस ने यह आश्वस्त किया है कि जानकारी देने वालों के नाम गुप्त रखे जाएंगे.
पोस्टरों पर उपद्रवियों की पहचान बताने वालों के लिए पुलिस के संपर्क सूत्र भी दिए गए हैं. पोस्टरों पर लोनी सीओ (9643322910) और लोनी एसएचओ (9643322925) के फोन नंबर दिए गए हैं. विदित हो कि गाजियाबाद में शुक्रवार को नमाज के बाद हुए तोड़ फोड़ हंगामें के बाद पुलिस-प्रशासन ने उत्पातियों को लेकर सख्त रूख अपना लिया है.
आरोपियों की धरपकड़ के लिए कोम्बिंग आपरेशन भी किये जा रहे है. डीएम-एसएसपी ने शनिवार सुबह बैठक कर उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए रणनीति तैयार की और एसपी (शहर) मनीष मिश्र, एसपी (ग्रामीण) नीरज कुमार जादौन को उपद्रवियों की पहचान कर गिरफ्तारी के निर्देश भी दिए. एसएसपी ने कहा कि उपद्रवियों पर किसी तरह की नरमी न बरती जाए. अभी तक जिले के पांच थानों में 6000 लोगों के खिलाफ सात एफआईआर दर्ज की गई हैं. 135 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.