मुख्यमंत्री को पत्र लिख कहा गया गिरीश महाजन से है परिवार को खतरा : पिस्टल का लायसन्स रद्द कराने की मांग
जामनेर (नरेंद्र इंगले ): किसी जमाने मे पूर्व मंत्री गिरीश महाजन के भरोसेमंद सहयोगी रहे प्रफुल्ल रायचंद लोढ़ा ने उनके परिवार की सुरक्षा को लेकर सुबे के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा है ! जिला पुलिस अधीक्षक को सौंपे और मराठी मे लिखे इस पत्र मे लोढ़ा ने साफ सुथरे शब्दो मे कहा है कि महाराष्ट्र के संकट मोचक कहे जाने वाले पूर्व मंत्री गिरीश महाजन से उन्हे और उनके परिवार की जान को खतरा है ! बीते 3 से 4 महीनो से गिरीश महाजन और आरोग्यदुत इस तमगे से नवाजे गए उनके सहयोगी रामेश्वर नाईक की ओर से लोढ़ा और उनके परिवार को जान से मारने की साजिशे की जा रही है ! पत्र में लोढ़ा लिखते है कि सड़क हादसा , हमला तथा उनके व्यक्तिगत स्वास्थ कारणो के चलते उनके अस्पताल मे भर्ती होने पर भी इस प्रकार की साजिशो का प्रयास महाजन की ओर से बदस्तुर जारी है !
पत्र मे लोढ़ा ने यह मांग की है कि गिरीश महाजन की लायसेंसी पिस्टल जमा कर उसका आधिकारिक पंजीकरण रद्द किया जाए ! आखिरी लाइन मे लोढ़ा ने मुख्यमंत्री से यह अपील की है कि इस तरह के विकृत लोगो से उनकी और उनके परिवार की रक्षा करे ! विदित हो कि किसी जमाने मे महाजन के बेहद खास शायद हमराज रहे प्रफुल्ल ने 8 महीनो पहले भाजपा का दामन छोड़ कर राष्ट्रवादी कांग्रेस मे आना पसंद किया ! जिसके बाद से लोढ़ा ने अपने परिवार और खुद की सुरक्षा को लेकर कई बार महाजन को खतरा बताया ! अगस्त मे विधानसभा का मानसून सेशन है ! इस मामले मे अब पुलिस क्या कार्रवाई करती है यह देखना रोचक होगा ! वैसे मंत्री रहते महाजन की पिस्टल स्टाइल इमेज पर सदन के अंदर और बाहर काफी चर्चा हुई थी !