गिरीश महाजन ने बंगाल जाकर भाजपा का सूपड़ा साफ किया – संजय गरुड़
जामनेर (नरेंद्र इंगले): पार्टी के संकटमोचक कहे जाने वाले पूर्व मंत्री गिरीश महाजन ने बंगाल चुनाव मे जाकर वहां भाजपा का सूपड़ा साफ कर दिया है . आरोग्यदुत महाजन अगर इतना वक्त अपने निर्वाचन क्षेत्र जामनेर मे देते तो आम लोगो को कोरोना के इस आपातकाल से लड़ने के आत्मबल को बल मिलता . तहसिल की स्वास्थ सेवाओ मे सुधार को लेकर काफी कुछ किया जाता कई कोरोना मरीजो की जान भी बचाई जा सकती थी ऐसा प्रहार NCP नेता संजय गरुड़ ने किया है . पांच राज्यो के विधानसभा चुनावो के नतीजे आने के बाद गरुड़ ने पश्चिम बंगाल मे TMC की जीत के बाद महाजन पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बंगाल से आने के बाद नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस के साथ हाय प्रोटोकाल के बीच स्वास्थ सुविधाओ का मुआयना करने नासिक पहुचे महाजन और भाजपा के नेताओ को एक महिला ने सोशल डिस्टनसिंग को लेकर खरी खोटी सुना दी इससे शर्मनाक बात क्या हो सकती है . बंगाल के नतीजो पर गरुड़ ने कहा कि हमारे ग्रंथो के मुताबिक बुरी शक्तियो को मिटाने के लिए माँ दुर्गा ने कई अवतार लिए ठीक उसी तरह आज इस कलयुग मे जनता के प्रचंड आशीर्वाद के साथ ममता दीदी के रूप मे माँ शक्ति ने बुरी ताकतों को हराया है . विदित हो कि पश्चिम बंगाल , तमिलनाडु , असम , केरल , पुड्डुचेरी इन पांच राज्यो मे से केवल असम मे हि भाजपा अपनी वर्तमान सरकार बचाने मे कामयाब रही है . खास तौर पर TMC के गड बंगाल मे भाजपा ने 200 पार का जो ऐलान किया था उसे ध्वस्त करते हुए ममता बनर्जी के नेतृत्व मे तृणमूल कांग्रेस ने कुल 294 सीटो मे एकतरफा 200 से अधिक सीटो पर शानदार जीत दर्ज की है . महाराष्ट्र की पंढरपुर मंगलवेढा विधानसभा सीट के बाय इलेक्शन मे शिवसेना NCP कांग्रेस महागठबंधन के प्रत्याशी भगीरथ भालके और भाजपा के समाधान आवताडे के बीच कांटे की टक्कर बरकरार है .