जलगांव (नरेंद्र इंगले ):जौब दो या जवाब दो , समृद्धी राजमार्ग कि लंबायी से बेरोजगारी ली लिस्ट है लंबी , नोटबंदी के दौरान 15 लाख लोग बेकारी के शिकार , स्टाचुस कि ऊँचायी से बडा है बेरोजगारी का कद , महाराष्ट्र मे बेरोजगारो कि तादात हुयी करीबन 30 लाख इस ठगसेन से सरकार से अब छुटकारा चाहिए हमारे युवाओ को रोजगार चाहिए ! इस तरह के विभिन्न बैनर्स के साथ आज 13 फ़रवरी को युवक राष्ट्रवादी कांग्रेस ने मोदी और फ़डणवीस सरकार के खिलाफ़ जलगांव मे विशाल मोर्चा का आयोजन किया ! राष्ट्रवादी भवन से पैदल मार्च कर रहे तमाम पदाधिकारीयो ने केंद्र और राज्य सरकार के मुखालफ़त मे जमकर नारेबाजी कि ! यहि नहि मोदीजी द्वारा पकौडा स्टाल को रोजगार का अवसर बताने वाले बयान कि व्यंगात्मक आलोचना करने के लिए सभी पदाधिकारीयो ने बकायदा स्टाल लगाकर पकौडे भी फ्राय किए ! जिसके बाद जिलाधिकारी कार्यालय पहुचकर प्रशासन को निवेदन सौंपा गया ! आंदोलन मे जिलाध्यक्ष रविंद्र पाटील , पूर्व मंत्री गुलाबराव देवकर , दीलिप वाघ , ललित बागुल , विधायक सतिष पाटील , श्रीमती कल्पना पाटील , युवा महानगराध्यक्ष अभिशेक पाटील समेत सैकडो पदाधिकारीयो ने शिरकत कि !