पुणे (तेज समाचार डेस्क). दोस्तों को बर्गर की पार्टी देना पुणे के निवासी 31 साल के सजित पठान को भारी पड़ गया. पार्टी तो दूर वो अस्पताल पहुंच गया. उसका मुंह लहूलुहान हो गया. डॉक्टरों ने फौरन उसे आईसीयू में भर्ती करवाया गया, जहां उसके दोस्तों ने मिलकर अस्पताल का 35000 रुपए का बिल चुकाया. बड़ी मुश्किल से उसकी जान बची. जब उसके दोस्तों ने बर्गर किंग के पास बर्गर में कांच होने की शिकायत की उन्होंने साफ इंकार कर दिया उल्टे सजित और उनके दोस्तों पर जानबूझ कर कंपनी का नाम बदनाम करने और पैसे ऐठनें का आरोप लगाया.
– महंगी पड़ी बर्गन पार्टी
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सजित ने अपने अपने 4 दस्तों को बर्गर की पार्टी दी. चारो पुणे के एफसी रोड स्थित बर्गर किंग के आउट लेट पर पहुंचें. उन्होंने वहां बर्गर, फ्रेंच फ्राई और कोल्ड ड्रिंक्स ऑर्डर की. 521 रुपए का बिल चुकाकर सजित अपने चारों दस्तों के बीच पहुंचा,लेकिन जैसे ही उसने बर्गर का पहला निवाला लिया उसकी तबियत बिगड़ गई. उसके मुंह से खून निकलने लगा. उसे बैचेनी होने लगी, सांस लेने में तकलीफ होने लगे. पहले दोस्तों ने सोचा उसके गले में बर्गर अटक गया है. दोस्तों ने उसे कोल्ड ड्रिंक पीने को कहा, लेकिन इसके बार उसके मुंह से खून की उल्टियां होने लगी. सजित के दोस्त ने बर्गर को खोलकर देखा तो हैरान रह गए. बर्गर में कांच के छोटे-छोटे टुकड़े पड़े थे. उन्होंने फौरन सजित को पास के अस्पताल में फर्ती कराया, लेकिन उनके इलाज की पर्याप्त सुविधाएं नहीं थी, जिसके बाद सजित को सहाद्री अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने फौरन उसे आईसीयू में भर्ती करवाया गया, जहां उसके दोस्तों ने मिलकर अस्पताल का 35 हजार रुपए का बिल चुकाया.
– बर्गर किंग ने नहीं मानी अपनी गलती
जब चारों ने मिलकर बर्गर किंग के पास बर्गर में कांच होने की शिकायत की उन्होंने साफ इंकार कर दिया और सजित और उनके दस्तों पर जानबूझ कर कंपनी का नाम बदनाम करने और पैसे ऐठनें का आरोप लगाया. बर्गर किंग की हरकत के बाद उन्होंने डेक्कन जिमखाना पुलिस थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस बर्गर किंग के आउटलेट पर लगी सीसीटीवी की मदद से ये जानने की कोशिश कर रही है कि क्या सचमुच बर्गर में कांच थे या मामला कुछ और है. इस मामले पर बर्गर किंग ने किसी भी तरह की प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया.