जामनेर (तेज समाचार डेस्क): बीते अगस्त माह ग्राम गोंदेगांव तहसील सोयगांव , जिला औरंगाबाद में 14 साल की एक नाबालिग लडकी के साथ कुकर्म कर उसकी हत्या करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग को लेकर जामनेर शहर तेली समाज की ओर से मूकमोर्चा निकाला गया. तहसील कार्यालय पहुंचे आंदोलनकारियों ने स्कूली छात्राओं के हाथो तहसीलदार नामदेव टीलेकर को मांगपत्र सौंपा. जिसमें कहा गया है कि इस मामले की जांच के लिए विशेष दस्ते का गठन किया जाए, दोषियों पर पोस्को कानून के तहत व्यापक धाराएं लगायी जाए, मामले से जुडे मुकदमे की सुनवायी के लिए उसे शीघ्रकृति (जलद) अदालत मे रेफ़र किया जाए, मुकदमे के लिए पीडिता की ओर से विशेष सरकारी अधिवक्ता उज्वल निकम पैरवी करे.
पूर्व जिला परिषद सदस्य नामदेव मंगरुले ने कहा कि पीडित नाबालिग की हत्या को आत्महत्या जैसा प्रतीत कराने की मंशा से आरोपियों द्वारा मृतका का शव घर की छत से लटकाया गया था. पूरे मामले को लेकर मंत्री गिरीश महाजन के जरिये मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया है. हमे आशा है कि मांगपत्र मे की गयी मांगों को सरकार पूरा करेगी और मृतका को न्याय मिलेगा.
आंदोलन मे संदीप सरताले , जुगलकिशोर ठाकरे , डा योगेश सरताले समेत समाज कि सैकडो महिला तथा पुरुष और बुजुर्गो ने हिस्सा लिया वहि कयी राजनितीक दलो के पदाधिकारीयो ने भी अपनी उपस्थिती दर्ज करायी . जिसमे भाजपा कि ओर से निगम पार्षद महेंद्र बावीस्कर ने अपने संबोधन मे कहा कि इस तरह बलात्कार जैसी घटनाओ मे संलिप्त अपराधियो को बीच चौराहे खडा कर उनके दोनो हाथ और पैर हि कलम कर देने चाहिए ताकि आगेसे किसी के मन मे इस तरह के कोई घिनौने खयाल हि न पनप सके . मोर्चा मे भाजपा के जितेंद्र पाटील , आतिष झालटे , अजय नाईक , दीपक तायडे , नवल पाटील , कैलास नरवाडे , राष्ट्रवादी कांग्रेस से जावेद मुल्लाजी , प्रल्हाद बोरसे , मराठा समाज के प्रतिनीधी के तौर पर सुनिल पाटील , कांग्रेस के शंकर राजपुत आदी मान्यवर उपस्थित रहे . विदीत हो कि इसी साल तेली समाज समेत विभिन्न अल्पसंख्याक समुदायो द्वारा सुबे मे नाबालिक लडकियो के साथ हुए जघन्य अपराधो के खिलाफ़ और अन्य सामाजिक प्रश्नो को लेकर कयी आंदोलन किए गए है .