– यौन शोषण के आरोपी को 9 करोड़ डॉलर देने का विरोध
नई दिल्ली (तेज समाचार डेस्क). ‘फादर ऑफ एंड्रॉयड’ कहे जाने वाले एंडी रूबीन पर यौन शोषण के आरोप लगे थे. हकीकत जानते हुए भी गूगल ने एंडी रूबीन को बचाया ओर सब कुछ जानते हुए भी उसे 9 करोड़ डॉलर दिए. इस बात के विरोध में गूगल के 1500 से ज्यादा कर्मचारियों ने गुरुवार को ऑफिस से वॉकआउट किया. इनमें ज्यादातर महिलाएं शामिल थीं.
– एंडी रूबीन पर लगा था यौन शोषण का आरोप
पिछले हफ्ते अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि एंडी रूबीन पर 2013 में यौन शोषण का आरोप लगने के बावजूद गूगल ने उन्हें एग्जिट प्लान के तहत 9 करोड़ डॉलर (660 करोड़ रुपए) दिए.
– कर्मचारियों ने रखी 6 मांगें
01. कर्मचारियों पर लगने वाले यौन उत्पीड़न और भेदभाव के मामलों में कंपनी अपनी दखलंदाजी खत्म करे.
02. वेतन और प्रमोशन के बीच गैर-बराबरी को खत्म किया जाए.
03. यौन शोषण के मामलों में पारदर्शिता बरती जाए और इसे छिपाया न जाए.
04. यौन शोषण के मामलों की शिकायत करने के लिए स्पष्ट नीति तैयार की जाए. ऐसे मामलों में पीड़िता की सुरक्षा और गोपनीयता का ध्यान रखा जाए.
05. इसके लिए चीफ डायवर्सिटी ऑफिसर की जवाबदेही तय की जाए जो सीईओ को अपना जवाब दे ताकि मांगों को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर तक पहुंचाया जा सके.
06. ऐसे व्यक्ति की नियुक्ति की जाए जो बोर्ड के सामने कर्मचारियों का पक्ष रख सके.