सरकार का संकल्प प्रदेश सूखामुक्त करने का – मंत्री रावल
रामी मे विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन
धुलिया (संवाददाता):शिंदखेड़ा तहसील क्षेत्र के रामी ग्राम में प्रदेश के खाद्य आपूर्ति तथा पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल ने विभिन्न योजनाओं का भूमिपूजन व भव्य लोकार्पण समारोह पूर्वक उद्घाटन किया इस मौके पर मंत्री रावल ने जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व मे जलयुक्त शिवार योजना के माध्यम से प्रदेश अकाल मुक्त करने का शासन का संकल्प है .इस योजना के माध्यम से ग्रामीण आँचल मे मे परिवर्तन की लहर दौड़ेगी .इस तरह का वक्तव्य खाद आपूर्ति ग्राहक तथा पर्यटन मंत्री व राजशिष्टाचार मंत्री जयकुमार रावल ने किया.
शिंदखेडा तहसील के रामी मे नलों द्वारा पानी वितरण योजना का जल पूजन प्रसंग पर मंत्री श्री. रावल बोल रहे थे. कार्यक्रम में जिला परिषद ग्रामीण पानी वितरण विभाग के कार्यकारी अभियंता ब्रजेश सेंगर, अपर तहसीलदार सुदाम महाजन, गुटविकास अधिकारी सुरेश शिवदे, उपसरपंच कुलदीप गिरासे उपस्थित थे.
श्री.रावल ने संबोधन में कहा की जलयुक्त शिवार योजना के कार्य शिंदखेडा तहसील मे बड़े पैमाने पर किए गए है. इससे तहसील सूखा मुक्त हो कर किसानो को फायदा होगा. तापी नदी से नई योजना का पानी वितरण होने से रामी गाव की पानी की समस्या स्थाई तौर पर दूर होंगी. मूलभूत सुविधाओं का विकास कर सामान्य नागरिको का जीवन खुशहाल करने केंद्र व राज्य शासन का उद्देश्य है. बँकिंग सुविधा, सर्व सामान्य के लिए रसोई गैस कनेक्शन , स्वच्छ भारत योजना के तहत हर घर मे शौचालय, हर घर तक नलो द्वारा पीने का जल देने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना देश मे परिवर्तन ला रही है.
शिंदखेडा तहसील के सर्वांगीण विकास के लिए गाव मुख्य सड़क से जोड़ी जा रही है. तहसील से जाने वाला 130 करोड़ रुपयों का फोर वे तयार किया जा रहा है. तहसील मे कुल 505 करोड़ रुपयों के सड़क के काम शुरू है . रामी गाव का रस्ता भी मुख्य सड़क से जोड़ा जाएगा .
सुलवाडे- जामफल लिफ्ट इरिगेशन सिंचन योजना के माध्यम से बड़े पैमाने पर सिंचाई खेती को पानी उपलब्ध होकर लाभदायक सिद्ध होगा . तापी- बुराई योजना के माध्यम से परिसर के पिने के पानी की समस्या आने वाले वर्ष मे स्थाई तौर पर सुलझेगी.
नागरिक विकास की इस प्रक्रिया का हिस्सा बने. पर्यावरण संवर्धन के लिए हर नागरिक कर्तव्य की भावना से कम से कम एक वृक्ष रोपण कर, देखभाल करने का आवाहन मंत्री रावल ने किया.इस दौरान जयकुमार रावल ने अधिकारियों को खड़े बोल कर चेतावनी दी कि रामी गाव में ठक्कर बाप्पा योजना अंतर्गत प्रस्ताव पर त्वरित कार्यवाही करें तथा विकास कामों में कताई विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा दोषी पाएं अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कारवाई की चेतावनी रावल ने दी है। इस दौरान मंत्री श्री. रावल के हाथो 66 लाख रुपयों के जलयुक्त शिवार अभियान के काम,, 25/15 योजनातर्गत काँक्रिट रस्ता सहित व विकास कार्यों का लोकार्पण कर वृक्षारोपण भी किया गया.