जामनेर (नरेंद्र इंगले) 15 जनवरी को राज्य मे ग्रामपंचायत के आम चुनावो के लिए मतदान होना है. इसी बीच आज मतदाताओं को लुभाने तथा प्रभावित करने के लिए प्रस्थापित पाटियों के पदाधिकारियों ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. जामनेर तहसील में कुल 70 ग्रामपंचायतों के चुनाव होने जा रहे हैं.
इसी बीच आज मकर संक्रांति के अवसर पर नेरी बु में चुनावी पैसों की बंदरबाट का मामला प्रकाश में आया है. यहां भगवा पार्टी के कार्यकर्ताओं को वोटरो को प्रभावित करने के लिए पैसे बांटते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया है. इसके बाद गांव मे तनाव की स्थिति पैदा हो गई. चश्मदीदों के मुताबिक मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए धनबल का प्रयोग करने वाले तत्वों को जनता के गुस्से का भी सामना करना पड़ा है.
मामले मे शिकायतकर्ता कुंदन भदाने के पुलिस थाने मे दर्ज बयान के अनुसार सुबह 9 से 10 बजे के बीच वार्ड नं 1 में पहुचे सुनील पाटिल, अजय नाईक, प्रशांत सरताले और एक अन्य व्यक्ति (सभी जामनेर निवासी) ने भगवा पार्टी पुरस्कृत पैनल के प्रत्याशी को जिताने के लिए मतदाताओं को पैसा ऑफर किया.
सभी असामाजिक तत्वों के खिलाफ जामनेर थाने मे IPC 171 B , जनप्रतिनिधि कानून 1951 – 1988 की धारा 123 तहत जमानती मामला दर्ज किया गया है. विदित हो कि जामनेर तहसील की तोंडापुर, फत्तेपुर, पालधी, वाकोद, नेरी, पहुर कसबे इन बड़ी ग्रामपंचयतो के साथ कुल 70 संस्थाओं के लिए कल मतदान होना है. बड़ी ग्रामपंचायतों में वर्तमान नेतृत्व के ख़िलाफ़ रुझान साफ़ दिखाई पड़ रहा है.