धुलिया (तेज समाचार प्रतिनिधि). एंटी करप्शन ब्यूरो धुलिया ने एक भ्रष्ट ग्राम सेवक 80 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए शनिवार की दोपहर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. शिकायतकर्ता ठेकेदार का बिल पारित करने हेतु ग्राम पंचायत के प्रस्ताव की कॉपी देने की एवज में रिश्वत की मांग की थी.
– पारित प्रस्तााव की मांगी थी कॉपी
ब्यूरो के पुलिस उप अधीक्षक सुनील कुराडे ने बताया है कि धुलिया तहसील की ग्रुप ग्राम पंचायत तामसवाडी में ठेकेदार ने बांध का निर्माण कार्य किया था जिसका बिल पारित कराने के उद्देश्य से उसने ग्राम सेवक प्रल्हाद बळीराम माळी से ग्राम पंचायत द्वारा पारित प्रस्ताव की कॉपी मांगी थी जिससे देने में ग्राम सेवके माली ने टालमटोल किया और 80 हजार रुपये रिश्वत की मांग की किंतु निर्माण ठेकेदार की इच्छा रिश्वत नहीं देने के कारण उसने ब्यूरो से संपर्क किया एंटी करप्शन ब्यूरो ने मामला दर्ज कर शासकीय गवाहों के समक्ष शिकायतकर्ता को सरकारी करंसी पर पावडर लगाकर भेजा गया इस दौरान भ्रष्टाचारी रिश्वतखोर ग्रामसेवक माली ने सरकारी गवाहों के सामने शिकायतकर्ता से 80 हजार की रिश्वत स्वीकार की.
– इन्होंने की कार्रवाई
इस दबीश को सफलतापूर्वक एंटी करप्शन ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक नाशिक सुनिल कडासने अपर पुलिस अधीक्षक निलेश सोनवणे. उप अधीक्षक सुनिल कुराडे, इंस्पेक्टर प्रकाश झोडगे, मंजितसिंग चव्हाण, संतोष हिरे, संदीप सरग, कृष्णकांत वाडीले, कैलास जोहरे, सुधीर सोनवणे,जयंत साळवे भुषण खलानेकर भुषण शेटे आदि ने धर दबोचा.