ग्रामपंचायत चुनाव : जामनेर मे मिलेजुले रहे नतीजे , 25 को खुलेगा सरपंच सीट का आरक्षण
जामनेर (नरेंद्र इंगले ): जामनेर तहसिल की 69 ग्रामपंचयतो के लिए संपन्न मतदान के बाद आज मतगणना की गई . कुल 73 मे 4 पंचायते पहले ही निर्विरोध चुनी गई है . जिसके बाद 69 मे 30 पर राष्ट्रवादी कांग्रेस महाविकास आघाडी ने अपना दावा किया है . वही भाजपा के खाते मे 39 ग्रामपंचायते आई है .फिलहाल भाजपा ने कोई आधिकरिक बयान जारी कर अपने दावे को हवा नही दी है . भाजपा ब्लाक अध्यक्ष चंद्रकांत बाविस्कर ने 61 ग्रापं पर सत्ता का दावा किया है . राष्ट्रवादी कांग्रेस की ओर से ब्लाक अध्यक्ष किशोर पाटील ने कहा कि उनकी पार्टी ने लगभग 30 ग्रापं पर कब्जा किया है . उन्होने कहा कि तोंडापुर , वाकोद , फत्तेपुर , वाकडी , कुंभारी , कासली , बेटावद बु , वाघारी , मोयखेड़ा दीगर , नागणचौकी , कालखेड़ा , भराड़ी , नेरी बु , केकतनिंभोरा , मुंदखेड़ा , रामपुर तथा अन्य पंचायतो पर आघाडी ने जीत हासिल की है . भाजपा की जीत को किशोर पाटील ने धनबल प्रभाव का परिणाम बताया है . जामनेर विधानसभा क्षेत्र मे शामिल लोहारा जिला परिषद गुट के लोहारा , कुराड़ , कलमसारा इन तीनो बड़ी ग्रापं पर महाविकास आघाडी ने जीत का परचम लहराया है . पूर्व मंत्री तथा भाजपा नेता गिरीश महाजन के गढ़ मे भाजपा का प्रदर्शन कुछ खास नही रहा है . बड़ी ग्रापं मे भाजपा को सत्ता से हाथ धोना पड़ा है . वही विपक्ष जिसके पास खोने के लिए कुछ नही था उन्हे सूबे की सत्ता मे होने के कारण नतीजो मे लाभ मिला है . 25 जनवरी को सरपंच पद के लिए आरक्षण खुलेगा उसके बाद नवनिर्वाचित सदस्य ग्रापं का कामकाज संभाल सकेंगे .