जलगांव (तेज समाचार डेस्क). गुजरात के पूर्व विधायक नलिन कोटडिया को सनसनीखेज बिटक्वाइन अपहरण और लूट मामले में लगभग तीन माह की फरारी के बाद रविवार को पुलिस ने जलगांव जिले से गिरफ्तार कर लिया. अहमदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उन्हें गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस के सहयोग से उन्हें पकड़ा. क्राइम ब्रांच के संयुक्त पुलिस आयुक्त जे के भट्ट ने बताया कि कोटडिया को जलगांव जिले के अमलनेर से सुबह पकड़ा गया.
सूरत के बिल्डर शैलेश भट्ट को गत फरवरी माह में कथित तौर पर अमरेली पुलिस की मदद से अगवा कर उनके पास से बिटक्वाइन हड़पने से जुड़े इस मामले में गत 18 जून को यहां की एक विशेष अदालत ने कोटडिया को भगोड़ा घोषित किया था. वह कई बार समन और वारंट जारी होने के बावजूद पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुए थे. इस प्रकरण में अमरेली के तत्कालीन एसपी जगदीश पटेल और स्थानीय क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर अनंत पटेल समेत कई आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं.