पुणे (तेज समाचार डेस्क). पुलिस थाने से चंद मिनटों की दूरी पर ही दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुणे के हवेली तालुका स्थित लोणीकंद में मंगलवार की दोपहर यह वारदात हुई. हमलावर दो की तादात में थे. गोली सिर में लगने से सचिन नानासाहेब शिंदे नामक 29 साल के युवक की मौत हो गई है. इस वारदात से लोणीकंद गांव और परिसर में खलबली मच गई है.